Ambani Ganesh Chaturthi 2025: स्टाइलिश लुक में नजर आईं अंबानी खानदान की बहू, राधिका का लेटेस्ट लुक जीतेगा दिल

गणेश चतुर्थी 2025 के लिए राधिका मर्चेंट का स्टाइलिश लुक बहुत वायरल हो रहा है। एंटीलिया में गणपति बप्पा का स्वागत करने के लिए राधिका ने बहुत ही सुंदर सा को ऑर्ड सेट पहना था। देखें लेटेस्ट को ऑर्ड सेट डिजाइन, राधिका मर्चेंट फोटो।

अंबानी गणेश चतुर्थी 2025
01 / 07

अंबानी गणेश चतुर्थी 2025

अंबानी परिवार हर साल बहुत ही जोरो शोरो के साथ गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाता है। इस साल भी परिवार ने बड़े हर्ष और उल्लास के साथ बप्पा का स्वागत किया है। गणेश चतुर्थी के अवसर पर अंबानी परिवार की बहुरानी राधिका का लुक देखने लायक था। (Photo Credit - Ambani Update)

स्टाइलिश लुक
02 / 07

स्टाइलिश लुक

बप्पा को घर लाने के लिए राधिका ने बहुत ही सिंपल और सुंदर, स्टाइलिश लुक वाला को ऑर्ड सेट पहना था। ​(Photo Credit - Ambani Update)​

ट्रेडिशनल प्लस मॉर्डन
03 / 07

ट्रेडिशनल प्लस मॉर्डन

इस को ऑर्ड सेट का लुक ट्रेडिशनल और मॉर्डन दोनों था। कट स्लीव्स के टॉप का फ्रंट लुक शॉर्ट कुर्ती जैसा था और पीछे का लुक टॉप जैसा। ​(Photo Credit - Ambani Update)​

फ्रंट लुक
04 / 07

फ्रंट लुक

बोट नेक वाले टॉप के साथ राधिका ने पर्ल और एमरल्ड वाला नेकलेस पहना था। फ्लोरल वर्क का को ऑर्ड सेट नेकलेस के साथ कॉम्पलीमेंट कर रहा था।​(Photo Credit - Ambani Update)​

पैंट लुक
05 / 07

पैंट लुक

ओपन बालों के साथ राधिका का ये लुक काफी अच्छा लग रहा था। टॉप के साथ वाला हल्के फ्लेयर वाला प्लाजो टाइप पैंट भी काफी शानदार था। ​(Photo Credit - Ambani Update)​

ज्वेलरी का लुक
06 / 07

ज्वेलरी का लुक

सुंदर से ड्रेस के साथ राधिका ने काफी ज्वेलरी पहन रखी थी। हाथ में डायमंड की चूड़ी का लुक भी बहुत बढ़िया लगा। ​(Photo Credit - Ambani Update)​

नीता जी का सिंपल अवतार
07 / 07

नीता जी का सिंपल अवतार

नीता जी ने गुलाबी रंग का सिंपल सा सूट पहना था। पोनीटेल के साथ सिंपल ईयररिंग्स में वे भी बहुत प्यारी लगी।​(Photo Credit - Ambani Update)​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited