​​Fashion Fight: एक ही थान से कपड़ा काटकर बनी थी माधुरी-जूही की ये वायरल साड़ी, श्रीदेवी ने भी कर डाली थी कॉपी, 90s की इस सुपरहिट साड़ी में कौन लगा बेस्ट​

बॉलीवुड का 90s फैशन गजब ही था, साड़ियों की इतनी खूबसूरत डिजाइन तो ड्रेप्स का मुकाबला आज तक कोई नहीं कर पाया है। हालांकि कुछ वायरल साड़ी लुक्स ऐसे भी रहे हैं, जो एक, दो नहीं तीन तीन टॉप हसीनाओं ने कॉपी किए हैं। देखें इस वायरल नारंगी साड़ी के पीछे की कहानी, जिसे माधुरी, जूही तो श्रीदेवी तक ने पहना है।

एक साड़ी तीन हसीनाएं
01 / 07
Image Credit : Youtube

एक साड़ी.. तीन हसीनाएं

1992 की बेटा फिल्म में माधुरी दीक्षित ने नारंगी रंग की वायरल हाफ ड्रेप वाली साड़ी पहनी थी। जिसे बाद में जूही चावला ने तो श्रीदेवी तक ने रिपीट किया था। फैशन की लड़ाई में देखें इस एक साड़ी में कौन सबसे ज्यादा बेस्ट लगा।

माधुरी की साड़ी
02 / 07
Image Credit : Youtube

माधुरी की साड़ी

1992 की बेटा फिल्म में माधुरी दीक्षित की इस साटन की साड़ी ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। इस सिंपल सी साड़ी की छप्पर फाड़ डिमांड रही है। स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज और हाफ ड्रेप का ट्रेंड यहीं से शुरु हुआ था।

गजब था लुक
03 / 07
Image Credit : Youtube

गजब था लुक

फुल स्लीव्स ब्लाउज आधा लटकता पल्लू और खूबसूरत नेकलाइन वाला ब्लाउज इस लुक की एक एक चीज बहुत फ्रेश और यूनिक थी।

जूही की साड़ी
04 / 07
Image Credit : Youtube

जूही की साड़ी

1993 में जूही चावला ने डर फिल्म में सेम टू सेम साड़ी पहनी थी। साड़ी के ड्रेप से लेकर उनका हेयरस्टाइल तक भी एकदम हूबहू सेम ही था।

क्या था अलग
05 / 07
Image Credit : Youtube

क्या था अलग

जूही के ब्लाउज का नेकलाइन थोड़ा सा माधुरी से अलग था। जिस वजह से दोनों लुक्स अपने अपने अंदाज में इतने अच्छे लग रहे थे। ब्लाउज की स्लीव्स पर किया वर्क भी बहुत सुंदर था।

श्रीदेवी की साड़ी
06 / 07
Image Credit : Youtube

श्रीदेवी की साड़ी

1994 में श्रीदेवी ने अपनी फिल्म एस पी परसुराम के लिए ये वाली साड़ी पहनी थी। श्रीदेवी और जूही की साड़ी का डिजाइन भी एकदम सेम टू सेम था। बस नेकलाइन पर नेट की डिजाइन के बजाय जरी गोटे का वर्क किया हुआ था।

सब कुछ सेम
07 / 07
Image Credit : Youtube

सब कुछ सेम

तीनों ही लुक्स में एक्ट्रेसेस की हेयरस्टाइल से लेकर ब्लाउज की डिजाइन तो साड़ी का रंग और ड्रेप तक सब कुछ एक जैसा ही था। तीनों हालांकि अपने अपने लुक्स में अच्छी लगीं, लेकिन स्टाइलिंग में थोड़ी वैराइटी रहती तो अच्छा हो सकता था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited