दीदी करिश्मा की शादी में ऐसे घूंघट ओढ़े बैठी थी करीना कपूर, जीजा के सामने दिखाए थे तेवर, नाक सिकोड़े वीडियो हुआ था वायरल

बड़ी बहन करिश्मा की शादी में करीना कपूर का लुक एकदम ही देखने लायक था। संजय-करिश्मा के फेरों के वक्त बेबो ने लाइम ग्रीन रंग का लहंगा चोली पहना था। करीना की घूंघट ओढ़े वाली वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। देखें देसी गर्ल बन करीना कैसी लगीं, करीना कपूर लहंगा ब्लाउज, करीना कपूर की जवानी की फोटो।

दुल्हन की बहन करीना
01 / 05
Image Credit : Instagram

दुल्हन की बहन करीना..

बॉलीवुड बहनें करीना और करिश्मा दोनों के देसी लुक्स वायरल रहते हैं। करिश्मा की शादी में भी दोनों ने गजब लुक वाले लहंगे पहने थे। हालांकि दुल्हन की बहन वाले रूप में करीना खूब चमकी थीं। लहंगे के साथ बेबो का देसी घूंघट वाला लुक और दिल छूने वाला था।

सुंदर लगीं थीं करीना
02 / 05
Image Credit : Instagram

सुंदर लगीं थीं करीना

करीना ने बहन के फेरों के लिए लाइम ग्रीन के साथ पिंक के खूबसूरत कॉम्बिनेशन वाला लहंगा और कॉर्सेट चोली वाला लुक फ्लॉन्ट किया था। मेहंदी भरे हाथ, ज्वेलरी, चूड़ी के साथ करीना बहुत कमाल लग रही थीं।

बहन को दी टक्कर
03 / 05
Image Credit : Instagram

बहन को दी टक्कर

करीना के ए लाइन लहंगे के साथ गोल गले वाला शॉर्ट स्लीव्स कॉर्सेट ब्लाउज काफी स्टाइलिश लगा। देसी लुक वाले कपड़ों के साथ गोल्डन हार, मांगटीका बहुत ही क्लासिक लग रहा है।

घूंघट में मुखड़ा
04 / 05
Image Credit : Instagram

घूंघट में मुखड़ा

लंबी लेंथ वाली चोली, आगे से लटकता दुपट्टा ड्रेप तो कातिल घुंघट ओढे करीना की कई सारी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं। खनकती चूड़ियां तो मेहंदी से भरे हाथ भी एकदम देसी फील दे रहे हैं। वायरल वीडियो में हंसती, जीजा को तेवर दिखाती तो हजार तरह की अदाएं बिखेरती करीना का लुक एकदम अनमैच्ड है।

मेहंदी में लगी थीं ऐसी
05 / 05
Image Credit : Instagram

मेहंदी में लगी थीं ऐसी

बहन की मेहंदी सेरेमनी में करीना लाल लहंगा चोली लुक भी आईकॉनिक रहा है। शादी में करिश्मा का दुल्हन वाला अवतार भी दिल जीतने वाला था। गौरतलब है कि, करीना अपनी शादी में इससे कम तैयार हुई थीं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited