50 की उम्र में भी 25 का तड़का लगाती हैं शिल्पा शेट्टी, ये 7 तस्वीरें देख हो जाएंगे मदहोश

शिल्पा शेट्टी 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उन्होंने अपनी स्क्रीन प्रजेंज की बदौलत फैंस के दिलों में जगह बनाई हैं। हालांकि अब वो फिल्म से दूर हैं और रियलिटी शोज में बतौर जज नज़र आती हैं। फिल्मों से दूर होने के बावजूद शिल्पा सोशल मीडिया पर अपने फैंस को एंटरटेन करती रहती हैं। 50 साल की उम्र में भी वो 25 का तड़का लगाना बखूबी जानती हैं। उनकी इन 7 तस्वीरों को देख उम्र का अंदाजा लगाना काफी मुश्किल है। (Image: Instagram)

येलो पैंटशूट
01 / 07

येलो पैंटशूट

शिल्पा शेट्टी ने येलो शेड का पैंटसूट पहना है, जिसमें उन्होंने मैचिंग ब्लेजर और पैंट्स कैरी किया है। उनका ये मोनोक्रोम लुक फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। खुले बालों, न्यूड मेकअप, सिंपल ज्वेलरी के साथ एक्ट्रेस ने इस लुक को पूरा किया है। (Image: Instagram)

रेड आउटफिट
02 / 07

रेड आउटफिट

शिल्पा का ट्रेडिशनल लुक बेहद कमाल का है। उन्होंने डार्क रेड कलर का शानदार ड्रेप-स्टाइल आउटफिट कैरी किया है, जिस पर गोल्डन कढ़ाई और डिटेलिंग की गई है। वेवी हेयर और हल्के ग्लैम मेकअप के साथ उन्होंने इस लुक को पूरा किया है। (Image: Instagram)

फ्लोई गाउन
03 / 07

फ्लोई गाउन

शिल्पा का व्हाइट फ्लोई गाउन लुक कमाल का है। गाउन मे हाई-नेक स्टाइल और पर्ल डिटेल्स हैं। लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए शिल्पा ने मैचिंग क्लच,ब्रैसलेट, सिंपल मेकअप किया है। (Image: Instagram)

पिंक आउटफिट
04 / 07

पिंक आउटफिट

पिंक कलर के राजस्थानी पोषाक में शिल्पा बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने इस लुक को ट्रेडिशनल राजस्थानी ज्वेलरी जैसे मांगटीका, नथ, चोकर नेकलेस, हाथों में चूड़ियां और बाजूबंद के साथ पूरा किया है। (Image: Instagram)

ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस
05 / 07

ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस

ब्लैक एंड व्हाइट कॉन्ट्रास्ट वाले क्रॉप जैकेट टॉप में शिल्पा का ग्लैमरस अवतार दिख रहा है। इस अटायर में वो अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट कर रही हैं। मेसी बन और शार्प विंग्ड आईलाइनर के साथ उन्होंने इस लुक को पूरा किया है। (Image: Instagram)

रेड साड़ी
06 / 07

रेड साड़ी

शिल्पा ने रेड कलर की खूबसूरत साड़ी कैरी की है जिसके ल्पा ने रेड कलर की खूबसूरत साड़ी पहनी है, जिसकी बॉर्डर पर गोल्डन और डार्क शेड्स की डिटेलिंग है। इसे उन्होंने बैकलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया है। (Image: Instagram)

स्ट्रैपलेस गाउन लुक
07 / 07

स्ट्रैपलेस गाउन लुक

डार्क चॉकलेट ब्राउन शेड के स्ट्रैपलेस गाउन में शिल्पा का बोल्ड अवतार देखते ही बन रहा है। गाउन मे सिक्विन वर्क वाला शाइनी स्कर्ट है। लंबे फ्लोई डिटेल्स आउटफिट को एक ड्रामेटिक टच दे रहे हैं। मिनिमल ज्वैलरी, खले बाल के साथ उन्होंने इस लुक को पूरा किया है। (Image: Instagram)

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited