मिसाइल, लेजर, ड्रोन से लेकर तोपखाने की नुमाइश, सैन्य परेड में चीन ने दिखाया अपना हथियारों का जखीरा

China’s V-Day military parade and its weapons : चीन ने अपने सैन्य परेड अपने हथियारों के जखीरे का प्रदर्शन किया है। परेड में एंटी ड्रोन लेजर, माइक्रोवेब, मिसाइल, तोपखाने से लेकर आधुनिक तकनीक वाले हथियार शामिल थे। इस सैन्य परेड के जरिए चीन ने दुनिया खासकर अमेरिका को अपनी सैन्य ताकत दिखाई है। दूसरे विश्व युद्ध की समाप्ति की 80वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित चीन के इस सैन्य परेड चर्चा दुनिया भर में हो रही है। बुधवार को हुए इस सैन्य परेड को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उत्तर कोरिया शासक किम जॉन्ग उन ने देखा। (तस्वीर-AP)

मानव रहित हेलीकॉप्टर भी शामिल
01 / 07
Image Credit : AP

​मानव रहित हेलीकॉप्टर भी शामिल

चीन ने ऐसे ड्रोन प्रदर्शित किए जो पानी के भीतर और हवा में काम कर सकते हैं, जिनका इस्तेमाल टोही और लक्ष्यों पर हमले के लिए किया जा सकता है। इसमें जहाजों से लॉन्च किए जाने वाले मानव रहित हेलीकॉप्टर भी शामिल थे। (तस्वीर-AP)

लंबी दूरी की मिसाइल से लेकर DF-61 तक
02 / 07
Image Credit : AP

​लंबी दूरी की मिसाइल से लेकर DF-61 तक

इनमें लंबी दूरी की मिसाइल जिंगलेई-1, पनडुब्बी से दागी जाने वाली अंतरमहाद्वीपीय मिसाइल जुलांग-3 और भूमि-आधारित अंतरमहाद्वीपीय मिसाइलें डोंगफेंग-61 (DF-61) और डोंगफेंग-31 शामिल थीं। (तस्वीर-AP)

परमाणु हथियार ले जाने वालीं मिसाइलें
03 / 07
Image Credit : AP

​परमाणु हथियार ले जाने वालीं मिसाइलें

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक इस सैन्य परेड में चीन ने परमाणु हथियार ले जाने वालीं मिसाइलें प्रदर्शित कीं। इस मिसाइलों को समुद्र, भूमि और हवा से एक साथ दागा जा सकता है। यह पहली बार है जब चीन ने अपनी 'त्रयी' (Triad) परमाणु-तैयार क्षमताओं का प्रदर्शन किया है। (तस्वीर-AP)

कई वारहेड ले जाने में सक्षम है डोंगफेंग-5C
04 / 07
Image Credit : AP

​कई वारहेड ले जाने में सक्षम है डोंगफेंग-5C

डोंगफेंग-5C (DF-5C), 1970 के दशक में शुरू हुए चीन के मिसाइल कार्यक्रम का नवीनतम संस्करण है। यह मिसाइल तरल-ईंधन से चलती है और एक ही लक्ष्य पर कई वारहेड्स गिराने में सक्षम है। (तस्वीर-AP)

एंटी-ड्रोन प्रणालियां भी दिखाईं
05 / 07
Image Credit : AP

एंटी-ड्रोन प्रणालियां भी दिखाईं

चीन ड्रोन हमलों से बचाव के लिए लेजर हथियार विकसित कर रहा है। परेड में उसकी एंटी-ड्रोन प्रणालियों की पूरी श्रृंखला प्रदर्शित की गई, जिसमें एक मिसाइल गन, उच्च-ऊर्जा लेजर हथियार और उच्च-शक्ति माइक्रोवेव हथियार शामिल थे। (तस्वीर-AP)

परेड में हाइपरसोनिक एंटी-शिप मिसाइलें भी
06 / 07
Image Credit : AP

​परेड में हाइपरसोनिक एंटी-शिप मिसाइलें भी​

परेड में हाइपरसोनिक एंटी-शिप मिसाइलें भी शामिल थीं, जिन्हें चीन पहले अमेरिकी विमानवाहक पोतों के मॉकअप पर परीक्षण कर चुका है। ये मिसाइलें हैं यिंगजी-19, यिंगजी-17 और यिंगजी-20। (तस्वीर-AP)

क्रूज मिसाइलों का प्रदर्शन
07 / 07
Image Credit : AP

​क्रूज मिसाइलों का प्रदर्शन

चीन ने अपनी क्रूज मिसाइलों चांगजियान-20A, यिंगजी-18C, चांगजियान-1000 का भी प्रदर्शन किया। परेड में शामिल उसकी हाइपरसोनिक मिसाइलें यिंगजी-21, डोंगफेंग-17 और डोंगफेंग-26D ने भी दुनिया का ध्यान आकर्षित किया है। (तस्वीर-AP)

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited