Anant Chaturdashi 2025: अनंत चतुर्दशी पर क्या नहीं खाना चाहिए? जानें चतुर्दशी व्रत के नियम

Anant Chaturdashi 2025: हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर अनंत चतुर्दशी का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन भक्त व्रत भी करते हैं। यहां से आप जान सकते हैं कि अनंत चतुर्दशी के दिन आप व्रत में क्या खा सकते हैं और क्या नहीं खा सकते हैं।

01 / 07
Share

अनंत चतुर्दशी व्रत में क्या खाएं क्या न खाएं

Anant Chaturdashi 2025: हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल 6 सितंबर को अनंत चतुर्दशी का त्योहार मनाया जाएगा। अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान विष्णू और गणपति की पूजा की जाती है। इस दिन व्रत-उपवास रखने का भी विधान है। भक्त अपने भगवान को खुश करने के लिए व्रत रखते हैं। इस व्रत को रखने के भी कुछ नियम हैं। यहां से आप उन नियमों के बारे में जान सकते हैं।

02 / 07
Photo : Canva

​साबुदाना, फल और कुट्टू​

अनंत चतुर्दशी के दिन व्रत में आप आलू साबुदाना की सब्जी, फल, मिठाई, साबूदाने की टिक्की, शकरकंद और कुट्टू के आटे के पकोड़े का सेवन कर सकते हैं।

03 / 07
Photo : Canva

दूध और दही

बात करें दूध और दही कि तो आप इस व्रत में दूध और दही भी नहीं खा सकते हैं। ये सफेद खाद्य पदार्थ हैं और इन्हें खाने से व्रत की पवित्रता भंग होती है।

04 / 07
Photo : Canva

​नमक​

अनंत चतुर्दशी के व्रत में खासतौर से नमक का सेवन वर्जित है। यानी कि आप नमक नहीं खा सकते हैं। मान्यताओं के अनुसार, अनंत चतुर्दशी पर सिर्फ व्रती ही नहीं बल्कि घर के किसी भी सदस्य को नमक नहीं खाना चाहिए।

05 / 07
Photo : Canva

​प्याज और लहसुन​

अनंत चतुर्दशी के व्रत में प्याज और लहसुन का सेवन तो बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। अनंत चतुर्दशी पर सफेद चीजें नहीं खाई जाती है, इसलिए सफेद चावल भी नहीं खाया जाता है। ये अनाज भी है और इसे खाने से व्रत का फल कम हो जाता है।

06 / 07
Photo : Canva

​14 साल का आर्थिक संकट​

अनंत चतुर्दशी के दिन नमक खाने से घर और परिवार की शांति भंग हो जाती है। कहते हैं कि इस दिन अगर नमक खा लिया जाए तो 14 साल तक परिवार को इसका दुष्परिणाम झेलना पड़ता है और परिवार पर आर्थिक संकट आ सकते हैं।

07 / 07
Photo : Canva

उपाय

अगर गलती से परिवार के किसी सदस्य ने नमक खा लिया है तो अनंत चतुर्दशी के दिन ही एक साफ कलश में साफ जल भरकर उसमें 14 लौंग और एक कपूर डालें और फिर कलश को पूरे घर में घुमाएं और आखिर में किसी चौराहे पर रख दें। इससे घर से सारी नकारात्मक ऊर्जा बाहर चली जाएगी।