T20 रैंकिंग के टॉप 10 स्पिनर्स किन IPL टीमों से खेलेंगे, नंबर 1 तो बिका ही नहीं

Best T20 Spinners In IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए हुई खिलाड़ियों की मेगा नीलामी के दौरान एक बार फिर सभी 10 टीमों का जोर गेंदबाजों पर काफी दिखा। टी20 में पिछले कुछ सालों से बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों ने भी अपना दम दिखाया है, खासतौर पर स्पिनर्स की भूमिका काफी अहम रही है। ऐसे में स्पिन गेंदबाजी में माहिर खिलाड़ियों पर टीमों ने पैसा लुटाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि आईसीसी वर्ल्ड टी20 रैंकिंग में दुनिया के टॉप-10 स्पिनर्स में कौन सा स्पिनर किस आईपीएल टीम में गया है और किसको कोई खरीददार नहीं मिला।

IPL में दुनिया के टॉप-10 स्पिनर्स
01 / 07
Image Credit : X

IPL में दुनिया के टॉप-10 स्पिनर्स

गेंदबाजों की टी20 अंतरराष्ट्रीय वर्ल्ड रैंकिंग में कई देशों के गेंदबाजों के नाम मौजूद हैं, लेकिन इनमें टॉप-10 की चर्चा हमेशा से ज्यादा रही है। इन टी20 रैंकिंग में कितने स्पिनर मौजूद हैं और वो आईपीएल 2025 में किन टीमों से खेलने वाले हैं, यहां जानते हैं।

नंबर1 गेंदबाज को किसी ने नहीं खरीदा
02 / 07
Image Credit : ICC/X

नंबर.1 गेंदबाज को किसी ने नहीं खरीदा

आईसीसी टी20 रैंकिंग में दुनिया के नंबर.1 बॉलर हैं इंग्लैंड के आदिल राशिद। इस स्पिनर ने खुद को आईपीएल 2025 नीलामी में रजिस्टर भी किया था लेकिन किसी भी टीम ने उनको खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई।

नंबर2 और नंबर3
03 / 07
Image Credit : ICC/X

नंबर.2 और नंबर.3

बॉलर्स की टी20 विश्व रैंकिंग में दूसरे और तीसरे नंबर पर भी स्पिनर्स ही मौजूद हैं। दूसरे नंबर पर मौजूद श्रीलंका का वानिंदु हसरंगा को राजस्थान रॉयल्स ने 5 करोड़ 25 लाख में खरीदा है। जबकि तीसरे नंबर पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया के एडम जाम्पा को सनराइजर्स हैदराबाद ने 2.40 करोड़ में खरीद लिया है।

नंबर4 और नंबर5
04 / 07
Image Credit : ICC/X

नंबर.4 और नंबर.5

इन रैंकिंग्स में चौथे और पांचवें स्थान पर भी स्पिनर्स का ही कब्जा है। चौथे नंबर के गेंदबाज वेस्टइंडीज के अकील होसेन को आईपीएल नीलामी में किसी ने नहीं खरीदा। जबकि नंबर.5 पर मौजूद श्रीलंका के महीष थीक्षणा को राजस्थान रॉयल्स ने 4 करोड़ 40 लाख रुपये में खरीदा है।

नंबर6 और नंबर7
05 / 07
Image Credit : ICC/X

नंबर.6 और नंबर.7

T20 विश्व रैंकिंग में छठे स्थान पर हैं वेस्टइंडीज के स्पिनर गुडाकेश मोती जिनको आईपीएल ऑक्शन में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा। वहीं सातवें नंबर पर मौजूद अफगानिस्तान के दिग्गज स्पिनर राशिद खान को गुजरात टाइटंस ने 18 करोड़ में रिटेन किया है।

नंबर8 और नंबर9
06 / 07
Image Credit : ICC/X

नंबर.8 और नंबर.9

रैंकिंग में आठवें नंबर के गेंदबाज हैं भारतीय स्पिनर रवि बिश्नोई जिनको लखनऊ सुपर जायंट्स ने 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। वहीं इन रैंकिंग में नौवें नंबर के स्पिनर हैं न्यूजीलैंड के मिचेल सैंटनर जिनको मुंबई इंडियंस ने 2 करोड़ रुपये में खरीद लिया है।

नंबर10 का स्पिनर
07 / 07
Image Credit : ICC/X

नंबर.10 का स्पिनर

इन टी20 विश्व रैंकिंग में स्पिनर्स में दसवें नंबर पर हैं भारत के अक्षर पटेल जिनको आईपीएल 2025 नीलामी से पहले ही दिल्ली कैपिटल्स ने 16.50 करोड़ रुपये में रिटेन कर लिया था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited