क्या आर अश्विन ने IPL से इस वजह से लिया संन्यास?

R Ashwin Retirement Cause: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करके रविचंद्रन अश्विन ने सबके हैरान कर दिया था। ऐसा ही उन्होंने एक बार फिर किया है। अश्विन के आईपीएल 2026 की नीलामी से पहले सीएसके का साथ छोड़ने की अटकलें लग रही थीं। लोगों का मानना था कि सीएसके अश्विन को रिलीज कर देगी। लेकिन अश्विन ने 27 अगस्त, 2025 की सुबह अचानक आईपीएल से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। प्रशंसकों के मन में ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि अचानक उन्होंने संन्यास का ऐलान क्यों किया? क्या उनके संन्यास के ऐलान के पीछे कोई और वजह है? आइए जानने की कोशिश करते हैं।(फोटो क्रेडिट IPL/BCCI)

01 / 09
Share

इस संदेश के साथ कहा अलविदा

अश्विन ने सोशल मीडिया पर संन्यास का मैसेज लिखा, आज खास दिन है और इसलिए एक खास शुरुआत। कहते हैं हर अंत के साथ एक नई शुरुआत होती है। एक आईपीएल क्रिकेटर के रूप में मेरा वक्त आज समाप्त हो रहा है, लेकिन इसके साथ विभिन्न लीगों में खेल के एक एक्लप्लोरर(अन्वेषक) के रूप में मेरा समय आज से शुरू हो रहा है। मैं सभी फ्रेंचाइजी को उनके योगदान के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।

02 / 09
Photo : IPL/BCCI

विदेशी लीग में खेलने का दिया संकेत

आर अश्विन ने आईपीएल से संन्यास के ऐलान के बाद विदेशी लीग में खेलने का संकेत दिया है। उन्होंने कहा आईपीएल से संन्यास के साथ विभिन्न टी20 लीग में एक एक्लप्लोरर के रूप में नई पारी शुरू हो रही है। ऐसे में उनकी अन्य टी20 लीग में क्या भूमिका होगी साफ तौर पर यह कह पाना थोड़ा मुश्किल है। हो सकता है कि अश्विन खिलाड़ी, कोच, मेंटोर या कमेंटेटर में से किए एक रूप में नजर आएं।

03 / 09
Photo : IPL/BCCI

पिछले सीजन रहा था खराब प्रदर्शन

मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने आर अश्विन को 9.75 करोड़ रुपये की मोटी कीमत पर अपनी टीम में शामिल किया था। लेकिन अश्विन का प्रदर्शन सीएसके में वापसी के बाद बेहद खराब रहा। वो 9 मैच में 40.43 के औसत और 9.13 की इकोनॉमी के साथ केवल 7 विकेट अपने नाम कर सके। बैट के साथ भी वो 9 पारी 8.25 के औसत से केवल 33 रन का योगदान कर सके।​

04 / 09
Photo : IPL/BCCI

तय थी सीएसके से छुट्टी

रविचंद्रन अश्विन की चेन्नई सुपर किंग्स से आईपीएल 2026 से पहले छुट्टी तकरीबन तय हो गई थी। अश्विन ने विकल्प तलाशने शुरू कर दिए थे। रिपोर्ट आईं कि उनकी नीलामी से पहले कुछ टीमों से बात चल रही है लेकिन उनका क्या परिणाम निकला ये खबर सामने नहीं आई। ​

05 / 09
Photo : IPL/BCCI

डेवाल्ड ब्रेविस को लेकर दिया था विवादित बयान

हाल ही में अपने यू ट्यूब चैनल पर अश्विन ने डेवाल्ड ब्रेविस को आईपीएल 2025 में मिड सीजन सीएसके में शामिल किए जाने पर एक विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि ब्रेविस को टीम में शामिल किए जाने के लिए ज्यादा पैसे दिए गए।

06 / 09
Photo : IPL/BCCI

ब्रेविस विवाद ने पकड़ा तूल, सीएसके को देनी पड़ी सफाई

अश्विन के ब्रेविस को ज्यादा राशि देने के बयान ने तूल पकड़ा तो सीएसके को आधिकारिक तौर पर मामले पर सफाई देनी पड़ी। इसके बाद अश्विन ने कहा कि वो ब्रेविस के बैटिंग टैलेंट की बात कर रहे थे। इस विवाद के बाद सीएसके और अश्विन के बीच रिश्तों में खटास आती दिखी। हालांकि दोनों में से किसी ने इसका इजहार नहीं किया।

07 / 09
Photo : IPL/BCCI

अश्विन ने निकाला तीसरा रास्ता

​ ब्रेविस विवाद ने उनके आईपीएल नीलामी के समीकरण अश्विन को बिगड़ते दिखे हों और नीलामी में नहीं बिकने की आशंका की वजह से उन्होंने विदेशी लीग में खेलने की संभावनाएं तलाशनी शुरू कर दीं। संभवत: उन्हें कोई सटीक और बेहतर रास्ता नजर आया तो उन्होंने अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया।

08 / 09
Photo : IPL/BCCI

क्या कहते हैं विदेशी लीग में खेलने के नियम

वर्तमान नियमों के अनुरूप भारतीय खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय, घरेलू क्रिकेट और आईपीएल से संन्यास का ऐलान करने के बाद विदेशी टी20 लीग में खेल सकते हैं। बीसीसीआई नया नियम लाने वाला है जिसके अनुसार संन्यास के ऐलान के कुछ सालों तक खिलाड़ियों को विदेशी लीग में खेलने की अनुमति नहीं होगी। ऐसा आईपीएल के रोमांच को बनाए रखना के लिए वो करना चाहता है। ऐसे में अगर ये नियम लागू हो जाता तो अश्विन विदेशी लीग में नहीं खेल पाते। ​

09 / 09
Photo : IPL/BCCI

कानूनी पेंच से बच जाएंगे अश्विन?

अगर अश्विन बीसीसीआई के विदेशी लीग में खेलने के लिए कूलिंग पीरियड का नियम लागू करने से पहले किसी लीग में खेल लेते हैं या अनुबंध कर लेते हैं तो वो इस नियम के चक्रव्यूह में फंसने से बच जाएंगे और कानूनी दांवपेंच से भी बच सकते हैं। इसीलिए उन्होंने सोच-समझकर आईपीएल से संन्यास का ऐलान किया है। जल्दी ही वो द हंड्रेड और एसए20 लीग में खेलते नजर आ सकते हैं। जहां आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने निवेश किया है और भारतीय खिलाड़ियों की मांग है।