एशिया कप से पहले रिंकू और संजू ने बढ़ाई सूर्या और गंभीर की टेंशन

एशिया कप का आगाज 9 सितंबर से होने जा रहा है, लेकिन टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगी। भारत को पाकिस्तान के साथ ग्रुप ए में रखा गया है, लेकिन इससे पहले कोच गंभीर और कप्तान सूर्या की टेंशन बढ़ गई है। यह टेंशन अच्छे कारणों से बढ़ी है, क्योंकि टीम का दो बल्लेबाज गजब के फॉर्म में है और अब परफेक्ट प्लेइंग इलेवन चुनने की चुनौती कोच और कप्तान के सामने है।

01 / 07
Share

अब क्या करेंगे कोच-कप्तान

जब तक एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ था, तब तक सब कुछ ठीक था। अभिषेक और संजू ओपनिंग करने वाले थे और बाकी चीजें भी पहले की सीरीज की तरह ठीत लग रही थी, लेकिन शुभमन गिल के सेलेक्शन ने प्लेइंग इलेवन चुनने की चुनौती बढ़ा दी है। यह चुनौती तब और बढ़ गई जब संजू सैमसन और रिंकू ने अलग-अलग टी20 लीग में जबरदस्त बल्लेबाजी की। (साभार-BCCI X)

02 / 07
Photo : BCCI

सूर्या की बढ़ी टेंशन

संजू सैमसन पिछले कुछ अंतरराष्ट्रीय टी20 पारियों में 3 शतक लगाकर गजब के फॉर्म में थे। उनका ओपनिंग करना तय था, लेकिन गिल के आने से उनका पत्ता ओपनर के तौर पर कट गया, लेकिन संजू हार मानने को तैयार नहीं हैं और उनकी लगातार अच्छी बल्लेबाजी ने सूर्या की टेंशन बढ़ा दी है। (साभार-X BCCI)

03 / 07
Photo : BCCI

केरल क्रिकेट लीग में संजू का जलवा

संजू सैमसन को अब बतौर ओपनर एशिया कप में मौका नहीं मिलेगी, क्योंकि गिल और अभिषेक पारी की शुरुआत करेंगे। लेकिन केरल क्रिकेट लीग में संजू बतौर ओपनर गजब के फॉर्म में हैं। वह रन बनाने के लिहाज से इस लीग दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज हैं। (KCL X)

04 / 07
Photo : BCCI

368 रन बना चुके हैं संजू

केसीएल में संजू ने 6 मैच की 5 पारी में 73.60 की औसत और ​186.80 की स्ट्राइक रेट से 368 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 24 चौके और 30 छक्के लगाए हैं। संजू ने 1 शतक और 3 अर्धशतक भी लगाए हैं। (साभार-KCL X)​

05 / 07
Photo : BCCI

रिंकू भी हैं फॉर्म में

एशिया कप से पहले रिंकू सिंह भी फॉर्म में हैं। रिंकू यूपी टी20 लीग में जलवा बिखेर रहे हैं। 10 मैच की 8 पारी में रिंकू ने 66.40 की औसत से 332 रन बना लिए हैं, जिसमें 23 चौके और 22 छक्के शामिल हैं। (साभार-Rinku Singh Instagram)

06 / 07
Photo : BCCI

एक शतक दो अर्धशतक

रिंकू सिंह ने इस दौरान एक शतक और दो अर्धशतक भी लगाए हैं। ऐसे में एशिया कप में रिंकू को प्लेइंग इलेवन से बाहर रख पाना कोच और कप्तान दोनों के लिए आसान नहीं रहने वाला है। (साभार-Rinku Singh Instagram)

07 / 07
Photo : BCCI

क्या प्लेइंग इलेवन में होंगे रिंकू और संजू

एशिया कप में टीम इंडिया का पहला मुकाबला 10 सितंबर को होना है। ऐसे में क्या प्लेइंग इलेवन में संजू सैमसन और रिंकू सिंह को मौका मिलेगा। संजू को अगर मौका मिलता है तो उन्हें मिडिल ऑर्डर में जबकि रिंकू को शामिल करने पर शिवम दुबे को बाहर बैठना पड़ सकता है जो गेंदबाजी का भी विकल्प देते हैं। ऐसे में गंभीर और सूर्या की टेंशन एशिया कप से पहले बढ़ चुकी है। (साभार-BCCI)