एशिया कप से पहले रिंकू और संजू ने बढ़ाई सूर्या और गंभीर की टेंशन
एशिया कप का आगाज 9 सितंबर से होने जा रहा है, लेकिन टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगी। भारत को पाकिस्तान के साथ ग्रुप ए में रखा गया है, लेकिन इससे पहले कोच गंभीर और कप्तान सूर्या की टेंशन बढ़ गई है। यह टेंशन अच्छे कारणों से बढ़ी है, क्योंकि टीम का दो बल्लेबाज गजब के फॉर्म में है और अब परफेक्ट प्लेइंग इलेवन चुनने की चुनौती कोच और कप्तान के सामने है।
अब क्या करेंगे कोच-कप्तान
जब तक एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ था, तब तक सब कुछ ठीक था। अभिषेक और संजू ओपनिंग करने वाले थे और बाकी चीजें भी पहले की सीरीज की तरह ठीत लग रही थी, लेकिन शुभमन गिल के सेलेक्शन ने प्लेइंग इलेवन चुनने की चुनौती बढ़ा दी है। यह चुनौती तब और बढ़ गई जब संजू सैमसन और रिंकू ने अलग-अलग टी20 लीग में जबरदस्त बल्लेबाजी की। (साभार-BCCI X)
सूर्या की बढ़ी टेंशन
संजू सैमसन पिछले कुछ अंतरराष्ट्रीय टी20 पारियों में 3 शतक लगाकर गजब के फॉर्म में थे। उनका ओपनिंग करना तय था, लेकिन गिल के आने से उनका पत्ता ओपनर के तौर पर कट गया, लेकिन संजू हार मानने को तैयार नहीं हैं और उनकी लगातार अच्छी बल्लेबाजी ने सूर्या की टेंशन बढ़ा दी है। (साभार-X BCCI)
केरल क्रिकेट लीग में संजू का जलवा
संजू सैमसन को अब बतौर ओपनर एशिया कप में मौका नहीं मिलेगी, क्योंकि गिल और अभिषेक पारी की शुरुआत करेंगे। लेकिन केरल क्रिकेट लीग में संजू बतौर ओपनर गजब के फॉर्म में हैं। वह रन बनाने के लिहाज से इस लीग दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज हैं। (KCL X)
368 रन बना चुके हैं संजू
केसीएल में संजू ने 6 मैच की 5 पारी में 73.60 की औसत और 186.80 की स्ट्राइक रेट से 368 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 24 चौके और 30 छक्के लगाए हैं। संजू ने 1 शतक और 3 अर्धशतक भी लगाए हैं। (साभार-KCL X)
रिंकू भी हैं फॉर्म में
एशिया कप से पहले रिंकू सिंह भी फॉर्म में हैं। रिंकू यूपी टी20 लीग में जलवा बिखेर रहे हैं। 10 मैच की 8 पारी में रिंकू ने 66.40 की औसत से 332 रन बना लिए हैं, जिसमें 23 चौके और 22 छक्के शामिल हैं। (साभार-Rinku Singh Instagram)
एक शतक दो अर्धशतक
रिंकू सिंह ने इस दौरान एक शतक और दो अर्धशतक भी लगाए हैं। ऐसे में एशिया कप में रिंकू को प्लेइंग इलेवन से बाहर रख पाना कोच और कप्तान दोनों के लिए आसान नहीं रहने वाला है। (साभार-Rinku Singh Instagram)
क्या प्लेइंग इलेवन में होंगे रिंकू और संजू
एशिया कप में टीम इंडिया का पहला मुकाबला 10 सितंबर को होना है। ऐसे में क्या प्लेइंग इलेवन में संजू सैमसन और रिंकू सिंह को मौका मिलेगा। संजू को अगर मौका मिलता है तो उन्हें मिडिल ऑर्डर में जबकि रिंकू को शामिल करने पर शिवम दुबे को बाहर बैठना पड़ सकता है जो गेंदबाजी का भी विकल्प देते हैं। ऐसे में गंभीर और सूर्या की टेंशन एशिया कप से पहले बढ़ चुकी है। (साभार-BCCI)
एशिया कप 2025 के पहले ही मैच में बन गया कैच छूटने का वर्ल्ड रिकॉर्ड
श्री श्री रविशंकर का हेल्दी मंत्र! बोले फिट रहने के लिए जरूर अपनाएं खानपान की ये सिंपल सी आदतें
अंदर से कैसी दिखती है यूपी की नंबर वन यूनिवर्सिटी BHU, एडमिशन के लिए लगती है लंबी लाइन
iPhone 17 Series: 4 नए आईफोन हुए लॉन्च, जानें सभी की भारत में कीमत और फीचर्स
डेवाल्ड ब्रेविस ने SA20 में तोड़े सारे रिकॉर्ड, IPL से इतने करोड़ रुपए ज्यादा होगी कमाई
'इंडिया ब्लॉक के त्रिदेव'! राहुल गांधी, अखिलेश, तेजस्वी 'कलयुग के ब्रह्मा, विष्णु और महेश'; रायबरेली में लगे अनोखे पोस्टर्स
UPI-UPU एकीकरण की शुरुआत, सीमा पार से पैसा भेजना होगा आसान
'बाबू बोलने पर पानीपूरी फ्री', गोलगप्पे वाले का ऑफर देख चौंधिया गई पब्लिक, लोग बोले- किसी ने I Love You बोल दिया तो पूरा स्टॉल ही दे देगा
iPhone 17 Pro Max, iPhone Air और iPhone 17 में क्या है अंतर, खरीदने से पहले जानना जरूरी
UPTET Exam 2025: खत्म हुआ इंतजार! उत्तर प्रदेश में बड़ी भर्ती का नोटिस जारी, जानें कब होगा एग्जाम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited