41 साल की उम्र में रिटायरमेंट से यू टर्न, न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज खेलेंगे वर्ल्ड कप क्वालीफायर
एक क्रिकेटर का पहला प्यार क्रिकेट होता है। 2022 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके न्यूजीलैंड के दिग्गज क्रिकेटर रॉस टेलर का यही प्यार एक बार फिर से जाग उठा है और 3 साल बाद उन्होंने अपने रिटायरमेंट से यू टर्न ले लिया है। इस बार वह न्यूजीलैंड ने नहीं बल्कि समोआ का प्रतिनिधित्व करेंगे। अगर सबकुछ ठीक रहा तो वह वर्ल्ड कप में इस टीम से खेलते नजर आएंगे।
कोच की उम्र में रिटायरमेंट से वापसी
एक ऐसे समय में जब 35-36 साल के बाद क्रिकेटर के खेलने पर सवाल उठने लगते हैं। ऐसे में न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज ने एक नई मिसाल पेश की। उन्होंने 41 साल की उम्र में दोबारा मैदान पर वापसी की है। आप कहेंगे इसमें चौंकने वाली क्या बात? चौंकने वाली बात यह है कि उन्होंने क्रिकेटर के तौर पर वापसी की। (साभार-ICC)
न्यूजीलैंड के दूसरे सफल क्रिकेटर
अगर रन बनाना ही सफता की गारंटी है तो रॉस टेलर इंग्लैंड के दूसरे सबसे सफल खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2022 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अलविदा कह दिया था। टेलर ने न्यूजीलैंड के लिए कुल 18,199 रन बनाए हैं। (साभार-ICC X)
रिटायरमेंट से यू टर्न
रॉस टेलर ने 41 साल की उम्र में रिटायरमेंट से वापसी का ऐलान किया है। वह ओमान में होने वाले एशिया–ईस्ट एशिया-पैसिफिक टी20 वर्ल्ड कप 2026 क्वालिफायर में समोआ के लिए खेलेंगे। उन्हें 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। इस टीम की कप्तानी कालेब जस्मत करेंगे।
मां की जन्मभूमि रही है समोआ
रॉस टेलर ने इसके पीछे जो कारण बताया है वह आपको भावूक कर देगी। दरअसल समोआ उनकी माता की जन्मभूमि रही। 3 साल के कूलिंग पीरियड के बाद उन्हें दूसरे देश का प्रतिनिधत्व करने का मौका मिला है। (साभार-ICC)
रॉस टेलर ने क्या कहा?
मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि अब मैं नीली जर्सी पहनकर समोआ का प्रतिनिधित्व करूंगा। यह केवल उस खेल में वापसी नहीं है जिसे मैं प्यार करता हूं। बल्कि यह मेरे विरासत, संस्कृति, गांवों और परिवार का प्रतिनिधित्व करने का एक बहुत बड़ा सम्मान है। मैं इस अवसर के लिए उत्साहित हूं कि मैं खेल को कुछ वापस देने में सक्षम हूं। (साभार-Ross Taylor)
न्यूजीलैंड का अंतरराष्ट्रीय करियर
रॉस टेलर के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो 112 टेस्ट, 236 वनडे और 102 टी20 मैच में क्रमश: 7,684 रन, 8,602 रन और 1,909 रन बनाए हैं। उनके टेस्ट में 19 और वनडे में 21 शतक लगाए हैं। (साभार-ICC X)
रॉस टेलर करेंगे धमाल
रॉस टेलर जब तक न्यूजीलैंड के लिए खेले, हमेशा अच्छा किया। अब वह अपनी मां की जन्मभूमि का प्रतिनिधित्व करने वाला हैं और उनसे इसी प्रदर्शन को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी है। वह ऐसे खिलाड़ियों के लिए मिसाल भी बने हैं जो उम्र को देखते हुए इस क्रिकेट से दूर हो जाते हैं। (साभार -Ross Taylor X)
एशिया कप 2025 के पहले ही मैच में बन गया कैच छूटने का वर्ल्ड रिकॉर्ड
श्री श्री रविशंकर का हेल्दी मंत्र! बोले फिट रहने के लिए जरूर अपनाएं खानपान की ये सिंपल सी आदतें
अंदर से कैसी दिखती है यूपी की नंबर वन यूनिवर्सिटी BHU, एडमिशन के लिए लगती है लंबी लाइन
iPhone 17 Series: 4 नए आईफोन हुए लॉन्च, जानें सभी की भारत में कीमत और फीचर्स
डेवाल्ड ब्रेविस ने SA20 में तोड़े सारे रिकॉर्ड, IPL से इतने करोड़ रुपए ज्यादा होगी कमाई
'इंडिया ब्लॉक के त्रिदेव'! राहुल गांधी, अखिलेश, तेजस्वी 'कलयुग के ब्रह्मा, विष्णु और महेश'; रायबरेली में लगे अनोखे पोस्टर्स
UPI-UPU एकीकरण की शुरुआत, सीमा पार से पैसा भेजना होगा आसान
'बाबू बोलने पर पानीपूरी फ्री', गोलगप्पे वाले का ऑफर देख चौंधिया गई पब्लिक, लोग बोले- किसी ने I Love You बोल दिया तो पूरा स्टॉल ही दे देगा
iPhone 17 Pro Max, iPhone Air और iPhone 17 में क्या है अंतर, खरीदने से पहले जानना जरूरी
UPTET Exam 2025: खत्म हुआ इंतजार! उत्तर प्रदेश में बड़ी भर्ती का नोटिस जारी, जानें कब होगा एग्जाम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited