दक्षिण अफ्रीका के मैथ्यू ब्रीट्जके ने ODI क्रिकेट में बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड
Matthew Breetzke Creates History In ODI Cricket: दक्षिण अफ्रीका और मेजबान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम (AUS vs SA ODI) के बीच वनडे सीरीज शुरू हो गई है। टी20 सीरीज में जीत के बाद अब मेजबान टीम 50 ओवर फॉर्मेट में मेहमान टीम पर हावी होना चाहेगी। पहला वनडे मैच केर्न्स में आयोजित हुआ है। इस पहले वनडे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीकी टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और मैदान पर आते ही रनों की बौछार शुरू हो गई। इसी में एक शानदार किरदार रहे बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीट्जके जिन्होंने एक नया विश्व रिकॉर्ड (World Record) बना दिया है।

वनडे क्रिकेट में बना नया विश्व रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसी बड़ी टीमें आमने-सामने आएं तो रिकॉर्ड्स का बनना और पुराने रिकॉर्ड्स का टूटना लाजमी है। ऐसा ही कुछ हुआ है ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले वनडे मैच में जहां मैथ्यू ब्रीट्जके ने इतिहास रचा है। (Photo Credit- Instagram/i3mbreetzke)

ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका पहला वनडे मैच
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दक्षिण अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। (Photo Credit- AP)

दक्षिण अफ्रीका की शानदार शुरुआत
दक्षिण अफ्रीकी टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और उनके ओपनर्स ने जोरदार शुरुआत की। एडेन मार्करम ने 81 गेंदों में 82 रनों की पारी खेली, जबकि रेयान रिकलटन ने 33 रन बनाए। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी हुई। (Photo Credit- AP)

इसके बाद गरजे कप्तान और ब्रीट्जके
ओपनर्स के आउट होने के बाद कप्तान तेम्बा बावुमा और मैथ्यू ब्रीट्जके ने मोर्चा संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 92 रनों की पार्टनरशिप की जिसने एक बार फिर साउथ अफ्रीका को ड्राइविंग सीट पर बैठा दिया। (Photo Credit- Instagram/ProteasMenCsa)

मैथ्यू ब्रीट्जके ने लगाया एक और अर्धशतक
दक्षिण अफ्रीका के 26 वर्षीय बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीट्जके ने इस मैच में अपनी पारी में 56 गेंदों में 57 रन बनाए जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल था। ये डेब्यू के बाद से लगातार उनका तीसरा 50 से ऊपर का स्कोर है, जिसके साथ ही उन्होंने एक नया विश्व रिकॉर्ड बना डाला है। (Photo Credit- AP)

ब्रीट्जके ने बनाया शानदार वर्ल्ड रिकॉर्ड
मैथ्यू ब्रीट्जके का करियर अभी सिर्फ तीन वनडे मैचों का है। उन्होंने करियर के पहले वनडे में 150 रन बनाए, उसके बाद दूसरे वनडे में 83 रनों की पारी खेली और फिर अब लगातार तीसरे वनडे में 57 रनों की पारी खेल डाली। इसके साथ ही वो वनडे इतिहास में करियर की पहली तीन पारियों में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। वो 3 मैचों की 3 पारियों में 290 वनडे रन बना चुके हैं जिसमें 1 शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। (Photo Credit- Instagram/i3mbreetzke)

ऐसा करने वाले चौथे खिलाड़ी बने
इसी के साथ मैथ्यू ब्रीट्जके वनडे क्रिकेट इतिहास में चौथे ऐसे खिलाड़ी भी बन गए हैं जिन्होंने करियर की पहली तीन पारियों में 50 से ऊपर का स्कोर बनाया है। इससे पहले ये कमाल भारत के नवजोत सिंह सिद्धू, नीदरलैंड्स के टॉम कूपर और मैक्स ओ'डॉड ने किया था। अब ब्रीट्जके का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है। (Photo Credit- Instagram/i3mbreetzke)

दक्षिण अफ्रीका ने बनाया बड़ा स्कोर
ब्रीट्जके के आउट होने के बाद कप्तान तेम्बा बावुमा ने 57 रनों की पारी खेली जबकि निचले क्रम में ऑलराउंडर वियान मुल्डर ने नाबाद 31 रन बनाए जिससे दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में 8 विकेट खोते हुए 296 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। (Photo Credit- AP)

Flipkart BBD Sale: OnePlus 13 की धड़ाम हुई कीमत, फ्लिपकार्ट ने सेल से पहले ही कर दी बड़ी कटौती

Top 7 TV Gossips: शुभी जोशी ने खोली आवेज दरबार की पोल! तान्या मित्तल के एक्स-बॉयफ्रेंड को पुलिस ने किया अरेस्ट

Optical Illusion: क्या आपके पास है बाज जैसी नजर जो ढूंढ़ पाए 99 की भीड़ में 66, दम है तो खोजकर दिखाएं

Bigg Boss 19 WKW: नेहल सहित इन सदस्यों की बखिया उधेड़ेंगी फराह खान, मनोरंजन का तड़का लगाएगी Jolly LLB 3 कास्ट

समुद्र में जहाज चलाने वाले की सैलरी कितनी होती है, हर महीने मिलते हैं इतने रुपये

IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच का बहिष्कार करने वालों को सूर्या का जवाब, जीत लिया दिल

Who Won Yesterday Cricket Match (14 September, 2025): कल का मैच कौन जीता? IND vs PAK, एशिया कप 2025 भारत बनाम पाकिस्तान मैच में टीम इंडिया ने दी पाकिस्तान को दी मात,देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

रूस में हिंदी सीखने का बढ़ रहा क्रेज, संस्थानों की संख्या बढ़ा रही पुतिन सरकार

प्रधानमंत्री मोदी का पूर्णिया दौरा: 36,000 करोड़ की विकास परियोजनाओं से बिहार को मिलेगी नई उड़ान

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मलेरिया और डेंगू पर काबू पाने का प्रयास, नगर निगम ने ऐसे किया मच्छर नियंत्रण का कार्य
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited