मुंबई की गलियों से यूरोप की वादियों तक देखें बागी-4 की शूटिंग लोकेशन, मन में बस जाएंगे बेहतरीन नजारे

टाइगर श्रॉफ की बागी 4 इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही है। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि, ये मल्टीस्टारर फिल्म दुनिया की किन खूबसूरत डेस्टिनेशन्स पर शूट की गई है। देखें कहां कहां हुए बागी 4 की शूटिंग, जहां आप घूमने भी जा सकते हैं।

बागी 4 की शूटिंग
01 / 07
Image Credit : Canva

बागी 4 की शूटिंग

टाइगर श्रॉफ, हरनाज कौर तो संजय दत्त स्टारर बागी 4 बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखा रही है। बागी की कहानी से लेकर फिल्म में दिखाई गई सुंदर शूटिंग डेस्टिनेशन्स को लेकर भी खूब चर्चा हो रही है। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि, कहां कहां हुई है बागी 4 की शूटिंग।

देसी विदेशी जगहें
02 / 07
Image Credit : Canva

देसी विदेशी जगहें

बागी 4 के सारे सीन्स की शूटिंग भारत में तो कई कई सीन्स की शूटिंग विदेश की खूबसूरत जगहों पर भी हुई है। और जब बॉलीवुड ग्लोबल होता है, तब आपकी ट्रेवल लिस्ट भी ग्लोबल हो ही जानी चाहिए।

यहां हुई शूटिंग
03 / 07
Image Credit : Canva

यहां हुई शूटिंग

बागी 4 की शूटिंग महाराष्ट्र के मुंबई के कई इलाकों में हुई है। मुंबई के विले पार्ले की गोल्डन टौबेको फैक्ट्री में फिल्म के फाइटिंग सीन शूट किए गए थे।

घूमने वाले के लिए कमाल
04 / 07
Image Credit : Canva

घूमने वाले के लिए कमाल

मुंबई न केवल शूटिंग के लिए बेहतरीन लोकेशन है, बल्कि घूमने फिरने के लिए यहां पर बहुत सारी जगहें हैं। जो आपका दिल जीत लेंगी, मरीन ड्राईव से लेकर गेटवे ऑफ इंडिया, कोलाबा कॉजवे से लेकर खाने पीने की जगह, बीच मुंबई में आपको सब कुछ मिलेगा।

विदेश में कहां हुई शूटिंग
05 / 07
Image Credit : Canva

विदेश में कहां हुई शूटिंग

बागी 4 की शूटिंग मुंबई समेत स्पेन की बहुत सारी जगहों पर भी हुई है। जहां कि खूबसूरती देखते ही बनती है।

ये है नाम
06 / 07
Image Credit : Canva

ये है नाम

स्पेन के बार्सिलोना के पास ला रोका गांव और मैड्रिड के पास लास रोज़ास गांव में फिल्म की शूटिंग हुई। ये सिर्फ़ शूटिंग स्पॉट नहीं हैं, बल्कि खुली हवा में लक्ज़री शॉपिंग डेस्टिनेशन हैं।

सीक्रेट लोकेशन
07 / 07
Image Credit : Canva

सीक्रेट लोकेशन

इन जगहों के अलावा भी बागी के कुछ सीन्स एक सीक्रेट इंटरनेशनल डेस्टिनेशन पर शूट किए गए हैं। जो आप फिल्म देखकर ही पहचान पाएंगे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited