PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त किसको मिलेगी और किसको नहीं? ऐसे करें तुरंत पता

PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan) की 20वीं किस्त इसी महीने जारी की गई है। अब किसानों को 21वीं किस्त का इंतजार है। लेकिन इस बार किस्त केवल उन्हीं किसानों के खातों में आएगी, जिनका ई-केवाईसी पूरा है और जिनके दस्तावेज सही पाए गए हैं। इसके अलावा किसानों को किसान कार्ड भी बनवाना अनिवार्य है। यानी इन डॉक्यूमेंट के बिना किसानों को योजना का फायदा नहीं मिलेगा। ऐसे में अगर आप भी लाभार्थी हैं, तो आसानी से ऑनलाइन चेक कर सकते हैं कि आपका नाम लिस्ट में है या नहीं।

21वीं किस्त की तारीख
01 / 07

21वीं किस्त की तारीख​

​सरकार ने 20वीं किस्त 2 अगस्त को जारी की है। अब अगली किस्त 3 से 4 महीने में जारी हो सकती है। हालांकि अब तक सरकार ने इसकी तारीख की घोषणा नहीं की है। आमतौर पर हर चार महीने में ₹2,000 की किस्त सीधे किसानों के बैंक खातों में भेजी जाती है। इस बार भी भुगतान प्रक्रिया डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के तहत होगी। (तस्वीर-istock)​

किसको मिलेगी किस्त
02 / 07
Image Credit : Istock

किसको मिलेगी किस्त​

​केवल वे किसान जिन्हें पहले की किस्तों में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं पाई गई, और जिनका ई-केवाईसी अपडेटेड है, उन्हें ही 21वीं किस्त का लाभ मिलेगा। जमीन का रिकॉर्ड सही होना भी जरूरी है। इसके अलावा किसान कार्ड होना भी जरूरी होगा। (तस्वीर-istock)​

किसको नहीं मिलेगी किस्त
03 / 07
Image Credit : Istock

किसको नहीं मिलेगी किस्त​

​जिन किसानों के दस्तावेज अधूरे हैं, ई-केवाईसी पेंडिंग है या जिनकी जमीन का रिकॉर्ड गड़बड़ पाया गया है, उनके खातों में इस बार किस्त नहीं आएगी। ऐसे लाभार्थियों का नाम लिस्ट से हटा दिया जाएगा। (तस्वीर-istock)​

बिना किसान ID नहीं मिलेगा योजना का लाभ
04 / 07
Image Credit : Istock

​बिना किसान ID नहीं मिलेगा योजना का लाभ​​

​सरकार के नए नियम के अनुसार, बिना किसान ID के अब कोई भी किसान इस योजना के तहत आवेदन या लाभ प्राप्त नहीं कर सकेगा। यह बदलाव फर्जीवाड़ा रोकने और सिस्टम में पारदर्शिता लाने के लिए किया गया है। (तस्वीर-istock)​

किसान ID कैसे बनवाएं और रजिस्ट्रेशन कैसे करें
05 / 07
Image Credit : Istock

​किसान ID कैसे बनवाएं और रजिस्ट्रेशन कैसे करें?​​

​किसान ID बनवाने के लिए आप अपने नजदीकी कृषि कार्यालय या कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) में जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इसके लिए आधार कार्ड, जमीन के दस्तावेज और बैंक डिटेल जैसे जरूरी कागजात साथ लेकर जाएं। रजिस्ट्रेशन के विकल्पों में शामिल हैं:- सेल्फ-रजिस्ट्रेशन, जहां किसान स्वयं आवेदन कर सकते हैं, CSC सेंटर पर जाकर मदद से रजिस्ट्रेशन, राज्य के कृषि या राजस्व अधिकारियों द्वारा रजिस्ट्रेशन। सहायक मोड, जिसमें स्थानीय अधिकारी किसानों की सहायता करते हैं। (तस्वीर-istock)​

ई-केवाईसी की अनिवार्यता
06 / 07
Image Credit : Istock

ई-केवाईसी की अनिवार्यता​

​21वीं किस्त पाने के लिए ई-केवाईसी पूरी करना जरूरी है। इसे आप PM Kisan की आधिकारिक वेबसाइट पर आधार नंबर डालकर ओटीपी वेरिफिकेशन से कर सकते हैं, या नजदीकी CSC सेंटर पर जाकर भी प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। PM Kisan पोर्टल पर 'Beneficiary Status' सेक्शन में जाकर अपना आधार नंबर या मोबाइल नंबर डालें। यहां आपको किस्त की स्थिति और नाम लिस्ट में है या नहीं, इसकी पूरी जानकारी मिल जाएगी। (तस्वीर-istock)​

गलत जानकारी होने पर क्या करें
07 / 07
Image Credit : Istock

गलत जानकारी होने पर क्या करें​

​अगर आपके रिकॉर्ड में नाम, पिता का नाम, या बैंक डिटेल गलत है, तो तुरंत CSC सेंटर या कृषि विभाग कार्यालय में जाकर अपडेट करवाएं। सही दस्तावेज न होने पर किस्त रोक दी जाती है। किस्त आने के लिए बैंक खाता सक्रिय होना चाहिए और उसमें आधार लिंक होना जरूरी है। निष्क्रिय खाते या लिंक न होने पर भुगतान फेल हो सकता है। ऐसे मामलों में बैंक में जाकर सुधार कराना जरूरी है। (तस्वीर-istock)​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited