थार से लेकर नेता जी के पलटने तक, सोशल मीडिया पर वायरल इन घटनाओं ने लोगों को खिलखिलाने पर कर दिया मजबूर
सोशल मीडिया पर वायरल उन घटनाओं की तस्वीरें आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं, जो लोगों के जेहन में इस कदर कैद हो गए कि इन घटनाओं को भुलाने से भी लोग नहीं भूलेंगे। आइए ऐसी ही कुछ घटनाओं पर एक नजर डालते हैं।

दिल्ली में शोरूम की पहली मंजिल से गिरी थार
हाल में ही सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब छाया रहा। इस वीडियो में देखा गया कि एक थार गाड़ी शोरूम की पहली मंजिल से नीचे पलटी हुई है। आइए अब आपको हम इस मामले की थोड़ी-बहुत जानकारी दे देते हैं। तस्वीर साभार (X/@mktyaggi)

गाड़ी की पूजा के दौरान हुआ ये हादसा
दरअसल, यह घटना दिल्ली के लक्ष्मी नगर स्थित महिंद्रा शो-रूम में घटी, जब एक महिला थार के टायर के नीचे नींबू रखकर उसे कुचलने की कोशिश कर रही थी। इसी दौरान महिला की गलती से थार की रेस ज्यादा हो गई और गाड़ी पहली मंजिल से सीधा सड़क पर पलट गई। इस हादसे में महिला को चोट भी आई है। (तस्वीर साभार - X/@mktyaggi)

गड्ढे में गिरे नेता जी
कुछ दिन पहले एक और भी वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक नेता जी के गड्ढे में गिरने का नजारा कैमरे में कैद हो गया। दरअसल, हुआ ये था कि नेता जी मंदिर निर्माण के लिए श्रमदान करते हुए अपनी फोटो खिंचा रहे थे। जब फोटो अच्छी नहीं आई तो नेता जी ने कहा कि, 'एक तसला लाओ और फोटो फिर से खींचो।' ऐसे में जब उनके हाथ में तसला दिया गया और वे फोटो खिंचाने को हुए, वैसे ही उनके पैरों के नीचे की ईंट फिसली और वे सीधा गड्ढे में जा गिरे। यह वीडियो मध्य प्रदेश के सिवनी का बताया जा रहा था और नेता जी का नाम डॉ. प्रफुल्ल श्रीवास्तव बताया जा रहा है। फिलहाल नेता जी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हैं। (तस्वीर साभार - X/@HasnaZaruriHai)

खाली गोल पोस्ट में भी गोल नहीं दाग पाए मंत्री जी
पिछले महीने एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, जिसमें देखा गया कि यूपी सरकार के मंत्री कुर्ता-पजामा में मैदान पर हॉकी खेलने उतरे। वीडियो में देखा गया कि मंत्री जी एक महिला को पछाड़ते हुए खाली गोल पोस्ट की ओर बढ़े, लेकिन वे बेचारे उस खाली गोल पोस्ट में भी गोल नहीं दाग पाए और मैदान में ही चारों खाने चित्त हो गए। (तस्वीर साभार - X/@kashikirai)

मंत्री जी चारों खाने हो गए चित्त
यह वीडियो मेजर ध्यानचंद की जयंती और राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर वाराणसी में हुए हॉकी प्रतियोगिता के शुभारंभ को बताया दिखा रहा है, जहां उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने हॉकी खेली। उनके साथ हॉकी खेलते दिख रही महिला बनारस की जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या थीं। (तस्वीर साभार - X/@kashikirai)

दीदी डर गईं... दीदी डर गईं...
इसी बीच पाकिस्तान से भी एक वीडियो सामने आया था। जहां पाकिस्तान की एक महिला रिपोर्टर ने ऑन कैमरा कुछ ऐसा बोल दिया कि लोग हंसने को मजबूर हो गए। दरअसल, मेहरुन्निसा नाम की यह पत्रकार एक नाव से रिपोर्टिंग कर रही थी। नाव के चारों ओर पानी ही पानी था तभी अचानक नाव का बैलेंस बिगड़ा और मेहरुन्निसा ऑन कैमरा बोलने लगीं कि मुझे डर लग रहा है। वायरल वीडियो में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की रिपोर्टर मेहरुन्निसा अपनी तेज धड़कन के बारे में बताते हुए कहती हैं, "मेरा दिल यूं-यूं कर रहा है।" जिससे पता चलता है कि बाढ़ की भयावह स्थिति से मोहतरमा किस कदर डरी हुई थीं। (तस्वीर साभार - X/@Anushayer)

खड़ी कार में स्कूटी सवार महिला ने मारी टक्कर
आए दिन सोशल मीडिया पर हादसों के वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं। ऐसा ही एक वीडियो हाल में ही सामने आया जिसमें देखा गया कि एक खड़ी कार में स्कूटी सवार महिला ने जोरदार टक्कर मार दी। अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग कमेंट कर उस महिला का खूब मजाक उड़ा रहे हैं। जहां कई लोगों ने ये कहा कि इसमें महिला की कोई गलती नहीं थी बल्कि गलती तो उस खड़ी कार की थी जिसने पीछे मुड़कर देखा ही नहीं कि मैडम एक्टिवा से आ रही हैं। तस्वीर साभार - X/@mktyaggi)

एशिया कप 2025 के पहले ही मैच में बन गया कैच छूटने का वर्ल्ड रिकॉर्ड

श्री श्री रविशंकर का हेल्दी मंत्र! बोले फिट रहने के लिए जरूर अपनाएं खानपान की ये सिंपल सी आदतें

अंदर से कैसी दिखती है यूपी की नंबर वन यूनिवर्सिटी BHU, एडमिशन के लिए लगती है लंबी लाइन

iPhone 17 Series: 4 नए आईफोन हुए लॉन्च, जानें सभी की भारत में कीमत और फीचर्स

डेवाल्ड ब्रेविस ने SA20 में तोड़े सारे रिकॉर्ड, IPL से इतने करोड़ रुपए ज्यादा होगी कमाई

भीड़ से दूर बिताने हैं कुछ शांति के पल तो देखें ये खास जगहें, ऑफबीट डेस्टिनेशन में हैं शामिल

HMD ला रहा है 50 मेगापिक्सल कैमरे वाला धमाकेदार स्मार्टफोन, कल होगा लॉन्च, जानें डिटेल्स

बहराइच के जंगल में मंडरा रही मौत; चार साल की मासूम को उठा ले गया जंगली जानवर, गन्ने के खेत में मिला शव

कौन हैं सुशीला कार्की, जो 'GEN Z' प्रोजेस्ट से जल रहे नेपाल की बन सकती हैं PM; भारत से है गहरा नाता

करिश्मा कपूर के बच्चों को पहले ही मिल चुकी है 1900 करोड़ की संपत्ति!! प्रिया सचदेव के वकील ने किया वसीयत पर खुलासा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited