16 August 2025 Rashifal: कान्हा जी करेंगे इन 2 राशियों का उद्धार, बस कर लें ये एक उपाय, पढ़ें 12 राशियों का दैनिक राशिफल यहां

आज का राशिफल 16 अगस्त 2025 (photo source: canva)
16 August 2025 Rashifal (आज का राशिफल 16 अगस्त 2025): आज के राशिफल के अनुसार, मेष राशि वाले बिजनेस प्रोग्रेस को लेकर खुश रहेंगे।वृष राशि के जातकों के लिए गुरु छात्रों के लिए मंगलकारी है। मिथुन राशि के युवा प्यार के मामले में ज्यादा इमोशन में पड़ने से बचें। धनु राशि वाले ऑफिस में वाद विवाद से बचें। पढ़ें पूरा राशिफल यहां-
Horoscope Of All 12 Zodiac Signs In Hindi- 16 अगस्त का राशिफ़ल-
1मेष- आज महान उत्सव श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन चन्द्रमा इसी राशि से में व शनि द्वादश गोचर कर रहे हैं। बिजनेस प्रोग्रेस को लेकर खुश रहेंगे ।क्रोध व तनाव से बचें। छात्र कॅरियर पर ज्यादा ही समय दे क्योंकि आपका ज्ञान व परफार्मेंस भी महत्वपूर्ण है। किसी नवीन दायित्व की शुरुआत आपको लाभ देगी।लव लाइफ में शुभता व सफलता से मन प्रसन्न रहेगा।आज का उपाय -भगवान कृष्ण जी की उपासना करें। किसी शिव मन्दिर के परिसर में पीपल व बेल का पेड़ लगाएं।गाय को गुड़ खिलाएं।शुभ रंग -लाल व पीला।शुभ अंक -01 व 02
2वृष- जन्माष्टमी के दिन चन्द्रमा व्यय व गुरु द्वितीय भाव में है।गुरु छात्रों के लिए मंगलकारी है। गुरु व सूर्य गोचर जाँब में शुभ फल प्रदान करेंगे। पँचम मङ्गल व्यवसाय बेहतर कर सकता है।बिजनेस में नवीन उत्तरदायित्व मिलने की सम्भावना है,इस जिम्मेदारी को लेकर आप प्रसन्न रहेंगे।छात्र गुरु गोचर का लाभ लेंगे। आवे अपने कॅरियर के प्रति सिंसियर रहेंगे।टाइम मैनेजमेंट का ख्याल रखें। लव लाइफ में माधुर्यता बनी रहेगी।जाँब में आप कुछ विशेष प्रोजेक्ट को सफल करने के पीछे लगे रहेंगे।स्वास्थ्य को लेकर खुश रहेंगे ।आज का उपाय -- श्री कृष्ण पूजा करते रहें ।गेंहू व जौ का दान करें।शुभ रंग -बैगनी व नीला।शुभ अंक -02 व 04
3 मिथुन- श्री कृष्ण जन्मोत्सव के दिवस पर चन्द्रमा एकादश है। मङ्गल व गुरु परिवार के लिए बहुत शुभ हैं।ऑफिस में कुछ पेंडिंग महत्वपूर्ण कार्य पूर्ण होगा।जाँब में प्रोमोशन को लेकर प्रयासरत रहेंगे।आज आपकी लव लाइफ बहुत अच्छी नहीं रहेगी।युवा प्यार के मामले में ज्यादा इमोशन में पड़ने से बचें।पॉलिटिक्स से जुड़े लोग सफल रहेंगे। आज का उपाय - विष्णु जी की उपासना करें। गुड़ -तिल का दान पुण्यदायी है।शुभ रंग -नारंगी व नीला।शुभ अंक -05 व 08
4कर्क- चन्द्रमा दशम गोचर में हैं।कॅरियर व बिजनेस में सफलता मिलने की पूरी संभावना है ।गुरु द्वादश व शनि नवम शुभ व भाग्य के लिए मङ्गलमय हैं। कभी कभी स्वास्थ्य का खराब होना परेशान करता है। छात्र कॅरियर में बेहतर परिणाम पाएंगे, कोई नवीन प्रोजेक्ट मिल सकता है। शनि आर्थिक उन्नति दे सकते हैं।लव लाइफ बेहतर रहेगी। आज का उपाय - जन्माष्टमी को कृष्ण उपासना करें।सप्त अन्न का दान अवश्य करें।गाय को पालक खिलाएं।शुभ रंग -पीला व नारंगी।शुभ अंक -03 व 07
5सिंह- चन्द्रमा नवम व सूर्य सिंह राशि में आ गए हैं।जाँब या व्यवसाय को लेकर तनाव में रह सकते हैं।अष्टम शनि आर्थिक सुख के लिए सपोर्टिंग है। टेंशन किसी समस्या का समाधान नहीं करता।स्टूडेंट्स अपनी ऊर्जा का सही उपयोग करें। सही दिशा में परिश्रम करें।सफलता आपके आत्मबल को बढ़ाता है। आज का उपाय --सात अन्न का दान श्रेष्ठ दान है।सूर्योपासना करें।श्री अरण्यकाण्ड का पाठ करें। शुभ अंक -05 व 06।शुभ रंग -पीला व सफेद
6कन्या- इस राशि से अष्टम भाव में गोचर करते चन्द्रमा जाँब व व्यवसाय के लिए शुभ हैं।बिजनेस को बहुत ही गम्भीरता व मेहनत से करें।गुरु दशम यानी कर्म भाव में शुभ हैं।अपने निहित दायित्व के प्रति लापरवाही मत हो। व्ययवसाय में कोई बड़ा लाभ संभावित है।आप जो भी कार्य करते हैं ,समर्पण से करें।यह सकारात्मक ऊर्जा ही आपको सफल करेगी।बिजनेस में किसी आकस्मिक धन आगमन से मन प्रफुल्लित हो जाएगा। नवीन प्रोजेक्ट पर कार्य अति उत्तम रहेगा।स्टूडेंट्स सफल रहेंगे।लव लाइफ के लिए समय निकालना होगा। आज का उपाय -सुन्दरकाण्ड का पाठ करें ।शुभ अंक -03 व 05।शुभ रंग -सफेद व नारंगी
7तुला- चन्द्रमा इसी राशि से सप्तम भाव में व गुरु नवम हैं।ये गोचर जाँब प्रोग्रेस के लिए अनुकूल है।कॅरियर में अपने मन का न होना कई दिनों से आपको डिस्टर्ब कर रहा है।मन का होना भी अच्छा,मन का न होना भी अच्छा।जाँब परिवर्तन में निर्णय लेने के लिए अभी गहन विचार की आवयश्कता है।लव लाइफ सुंदर व अट्रैक्टिव रहेगी।प्रेमी संग आपकी यात्रा आपके मन को रोमांच व तनाव से मुक्त रखेगी।बहुत ज्यादा ड्राइविंग से दूर रहना होगा। आज का उपाय;--शिवपुराण का पाठ करें।धार्मिक पुस्तकों व सात अन्न का दान अनन्त पुण्यदायी है।शुभ रंग -आसमानी व सफेद।शुभ अंक -02 व 03
8वृश्चिक-खष्ठम चन्द्रमा व पँचम शनि छात्रों के कॅरियर में प्रोग्रेस देंगे।जाँब उन्नयन के मार्ग में चली आ रही बाधाओं का अब समापन होगा। उच्चाधिकारियों का सहयोग सपोर्टिंग रहेगा।लव लाइफ सुंदर रहेगी।हेल्थ को लेकर खुश रहेंगे।आज का उपाय - श्री कृष्ण उपासना करें।शुभ रंग-लाल व नारंगी।शुभ अंक -04 व 08
9 धनु- चंद्रमा पँचम गोचर में व सूर्य नवम में हैं। चतुर्थ शनि व्यवसाय व जाँब प्रोमोशन के लिए शुभ है।बिजनेस के लिए डिसीजन मेकिंग पॉवर को और बेहतर करें।कॅरियर को लेकर सीरियस रहेंगे।युवा लव लाइफ व स्टडी में बैलेंस बनाकर चलें।पढ़ाई ज्यादा इम्पार्टेंट है।ऑफिस में वाद विवाद से बचें।लव लाइफ में खूबसूरत जर्नी आपको आंनद देगी।आज का उपाय - धार्मिक पुस्तकों व तिल का दान करें।भगवान कृष्ण जी की उपासना करें।शुभ रंग -लाल व नारंगी।शुभ अंक -05 व 06
10मकर-चन्द्रमा इसी राशि से चतुर्थ भाव में व सूर्ष अष्टम गोचर में है।बिजनेस के बड़े प्रोग्रेस में धैर्य बहुत जरूरी है।छात्रों के लिए चन्द्रमा व गुरु परम शुभ है। मन में स्थितिप्रज्ञता बनाए रखें।बिजनेसमैन सफल रहेंगे।धार्मिक संत के आशीर्वाद से अपने जीवन को सही दिशा दे सकते हैं।यही शक्ति आपकी सहायता करेगी। लव लाइफ में समयाभाव थोड़ा मन को व्यथित करेगा। स्वास्थ्य सुख बेहतर रहेगा ।आज का उपाय -रुद्राभिषेक व शंकर जी की उपासना करें।किसी शिव मंदिर में पीपल व बेल का पेड़ लगाएं।शुभ अंक -02 व 06।शुभ रंग -नीला व हरा
11 कुम्भ- जन्माष्टमी को चन्द्रमा तृतीय भाव में है। गुरु पँचम व शनि द्वितीय भाव में है।स्टूडेंट्स सफल रहेंगे। गुरु व चन्द्र गोचर सपोर्ट में है।सिस्टेमेटिक स्टडी करने से सही समय पर अपना एम्बिशन पूरा कर लेंगे।बिजनेस वर्क की अधिकता प्रॉब्लम दे सकता है। लव लाइफ अच्छी रहेगी। लवपार्टनर को खूबसूरत पेंटिंग गिफ्ट करें। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।आज का उपाय -- भगवान कृष्ण जी की उपासना करें।किसी भी मन्दिर परिसर में बेल व पीपल का पेड़ लगाएं।शुभ रंग -नीला व आसमानी।शुभ अंक -05 व 02ल8
12 मीन- चन्द्रमा द्वितीय व इस राशि के शनि व्यवसाय में बड़ा आर्थिक लाभ दे सकते हैं। जाँब में नवीन पोस्ट मिलने के संयोग बना सकते हैं।जाँब प्रोग्रेस को लेकर खुश रहेंगे । छात्र शिक्षा को सही दिशा देंगे ।जाँब में तनाव मत लें। प्रेम जीवन में लवपार्टनर से असत्य मत बोलें।हेल्थ बेहतर रहेगी।आज का उपाय -श्री सूक्त का पाठ करें।चावल -तिल का दान करें।शुभ अंक -05 व 08।आज का शुभ रंग -पीला व सफेद
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। राशिफल (Rashifal News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सुजीत जी महाराज ज्योतिष और वास्तु विज्ञान एक्सपर्ट हैं जिन्हें 20 वर्षों का ज्योतिष, तंत्र विज्ञान का अनुभव हासिल हैं। 25000 से ऊपर लेख देश के कई बड़...और देखें

Aaj Ka Rashifal 10 September 2025: आज कुम्भ राशि वालों का हो सकता है घरेलू विवाद, वृष राशि वाले रखें वाणी पर संयम, जानें कैसा रहेगा अन्य राशियों का हाल

Aaj Ka Rashifal 9 September 2025: मंगलवार का दिन इन चार राशियों के लिए रहेगा मंगलमय, यहां पढ़ें 12 राशियों का राशिफल

Aaj Ka Rashifal 8 September 2025: सोमवार का दिन इन दो राशियों की चमकाएगा किस्मत, यहां पढ़ें 12 राशियों का राशिफल

Aaj Ka Rashifal 7 September 2025: रविवार के दिन मेष, तुला, वृश्चिक राशि की बदलने वाली है किस्मत, यहां पढ़ें पूरा राशिफल

Aaj Ka Rashifal 6 September 2025: अनंत चतुर्दशी के दिन किसपर बरसेगी कृपा, जानें कैसा अन्य राशियों का हाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited