अध्यात्म

Papmochani Ekadashi 2025 Paran Time: पापमोचिनी एकादशी व्रत का पारण समय 26 मार्च को कितने से कितने बजे तक रहेगा? यहां से जानिए

Papmochani Ekadashi Vrat 2025 Paran Time And Vidhi: पापमोचिनी एकादशी का व्रत इस साल मंगलवार, 25 मार्च को किया गया है। वहीं, इसका पारण दूसरे दिन यानी द्वादशी को किया जाता है। यहां से आप पापमोचिनी एकादशी के पारण का समय, शुभ मुहूर्त और पारण करने के नियम जान सकते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Papmochani Ekadashi Vrat 2025 Paran Time And Vidhi: हिंदू धर्म में एकादशी का काफी ज्यादा महत्व है। खासतौर से चैत्र माह के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली एकादशी को पापमोचिनी एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस खास दिन पर भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। इस दिन व्रत करने से भक्त जाने-अनजाने में हुए पापों से मुक्त हो जाते हैं। अगर आपने पापमोचिनी एकादशी के व्रत रखा है और आप पारण का समय, तिथि जानना चाहते हैं तो यहां से देख सकते हैं। यहां पारण करने के नियम भी मौजूद हैं।

Papmochani Ekadashi Vrat 2025 Paran Time And Vidhi

पापमोचिनी एकादशी के पारण की तिथि-

आज यानी 25 मार्च को शैव व गृहस्थ ने पापमोचिनी एकादशी का व्रत रखा है। आज पापमोचिनी एकादशी तिथि सुबह 5 बजकर 5 मिनट पर शुरू हो चुका है। वहीं, इसकी तिथि समापन कल 26 मार्च को 3 बजकर 45 मिनट पर होगा। ऐसे में कल यानी 26 मार्च को पारण किया जाएगा।

पापमोचिनी एकादशी के पारण का शुभ मुहूर्त-

संबंधित खबरें

हिंदू पंचांग के अनुसार, 26 मार्च यानी कल द्वादशी को पापमोचिनी एकादशी के व्रत पारण करने का शुभ मुहूर्त दोपहर 1 बजकर 41 मिनट पर शुरू हो जाएगा। ये मुहूर्त शाम 4 बजकर 8 मिनट तक रहने वाला है। इस मुहूर्त में भक्त पापमोचिनी एकादशी का पारण कर सकते हैं।

End Of Feed