Akshaya Tritiya 2025 Date: अक्षय तृतीया 2025 में कब है, यहां नोट करें इसकी तारीख और समय

Akshaya Tritiya 2025 Date
Akshaya Tritiya 2025 Date (अक्षय तृतीया 2025 डेट): अक्षय तृतीया का हिंदू धर्म में खास महत्व माना जाता है। इसे हर साल वैशाख माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाते हैं। कुछ जगहों पर इसे अखा तीज और युगादि तिथि भी कहा जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा एवं उपासना का प्राचीन विधान होता है साथ ही तिथि इस दिन सोने या सोने से निर्मित आभूषण की खरीदारी भी की जाती है। शास्त्रों के अनुसार अक्षय तृतीया पर किया गया दान पुण्य और शुभ काम का फल जन्म जन्मांतर तक मिलता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान कृष्ण ने पांडवों को अक्षय पात्र दिया था, जो भोजन की असीम आपूर्ति प्रदान करता था। ऐसा माना जाता है कि सतयुग और त्रेतायुग की शुरुआत भी इसी तिथि से हुई थी। इस दिन भगवान विष्णु और उनके अवतारों की पूजा करना भी लाभकारी होता है।
अक्षय तृतीया 2025 डेट (Akshaya Tritiya 2025 Date)
अक्षय तृतीया हर साल वैशाख माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर मनाई जाती है। इस साल ये तिथि 30 अप्रैल को बुधवार के दिन पड़ेगी। ये पर्व हिंदू धर्म के मुख्य त्योहारों में से एक माना जाता है, जिसे विधिपूर्वक मनाया जाता है।
अक्षय तृतीया 2025 मुहूर्त (Akshaya Tritiya 2025 Muhurat)
हिंदू पंचांग के अनुसार, वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 29 अप्रैल को शाम 05 बजकर 31 मिनट पर शुरू होगी और 30 अप्रैल को दोपहर 02 बजकर 12 मिनट पर समाप्त होगी। सनातन धर्म में उदया तिथि का महत्व होता है, इस नाते 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया मनाई जाएगी। इस दिन पूजा का समय सुबह 05 बजकर 41 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 18 मिनट तक रहेगा।
अक्षय तृतीया का महत्व (Akshaya Tritiya ka Mahatva)
अक्षय तृतीया का महत्व हिंदू धर्म में इस नाते क्योंकि इसकी महत्ता भगवान विष्णु से जुड़ी है। ऐसा कहा जाता है कि इस दिन भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम का जन्म हुआ था। साथ ही दस महा विद्याओं में से नौवीं महा विद्या मां मातंगी का अवतार भी अक्षय तृतीया पर हुआ माना जाता है। भगवान नर नारायण और हयग्रीव भगवान की जयंती भी अक्षय तृतीया को मनाई जाती है। अक्षय तृतीया के दिन ही चार धाम की यात्रा शुरू होती है और इस दिन गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट भी खुल जाते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
टाइम्स नाउ नवभारत में मेधा चावला सीनियर एसोसिएट एडिटर की पोस्ट पर हैं और पिछले सात साल से इस प्रभावी न्यूज प्लैटफॉर्म पर फीचर टीम को लीड करने की जिम्म...और देखें

Jitiya Vrat 2025 Date Time (जितिया व्रत कब है 2025 में ) LIVE: कब है जितिया व्रत? किस दिन किया जाएगा नहाय-खाए, कब होगा पारण? पूजा विधि से कथा तक, जानें सबकुछ

Pitru Paksha Me Kya Kare Kya Na Kare: क्या पितृ पक्ष में झाड़ू खरीदना चाहिए? मंदिर जा सकते हैं या नहीं? जानें पितृ पक्ष में क्या करें क्या ना करें

जितिया व्रत में क्यों खाई जाती मछली? शाकाहारी महिलाएं मछली की जगह क्या खाती हैं? जानें इसके पीछे का धार्मिक रहस्य

क्या है पंचबलि कर्म? क्यों गाय, कौआ, कुत्ते को कराया जाता है भोजन, जानें श्राद्ध में पंचबिल का महत्व और इसे करने का सही तरीका

11 सितंबर के पंचांग से जानें पूजन-व्रत के संयोग, गुलिक काल से लेकर अभिजीत मुहूर्त तक सबकुछ
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited