क्रिकेट

Bengaluru Stampede: 'हम अपनी ताकत फिर से पा लेंगे..' बेंगलुरू भगदड़ पर कप्तान रजत पाटीदार ने तोड़ी चुप्पी

Bengaluru Stampede: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के कप्तान रजत पाटीदार ने टीम के पहले आईपीएल खिताब जीतने के बाद 4 जून को जश्न के दौरान हुई भगदड़ पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। इस घटना में 11 फैंस की जान चली गई थी।

FollowGoogleNewsIcon

Bengaluru Stampede: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के कप्तान रजत पाटीदार ने टीम के पहले आईपीएल खिताब जीतने के बाद 4 जून को जश्न के दौरान हुई भगदड़ की दुखद घटना पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। इस घटना में 11 प्रशंसकों की दर्दनाक मौत हो गई थी।

रजत पाटीदार (फोटो- BCCI)

"हम भी आपके साथ हैं": पाटीदार का भावनात्मक संदेश

फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर कप्तान रजत पाटीदार के हवाले से एक भावनात्मक संदेश जारी किया। उन्होंने कहा, "जब भी मैं आरसीबी के लिए जोश के साथ मैदान पर उतरता हूं, वो जोश आपसे आता है। यह जोश आपके प्यार, आपके विश्वास और आपके अटूट समर्थन से आता है। आप हमेशा हमारे साथ खड़े रहे हैं। मैं तहे दिल से चाहता हूं कि आपको पता चले कि हम भी आपके साथ हैं। आप सब मेरे विचारों और दुआओं में हैं। हम सब एक-दूसरे का सहारा बनकर फिर से अपनी ताकत हासिल करेंगे।"

विराट कोहली ने भी जताया था गहरा दुख

इससे पहले, आरसीबी के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा था, "जिंदगी में कुछ भी आपको 4 जून जैसे दिल टूटने के लिए तैयार नहीं करता। जो हमारी फ्रेंचाइजी के इतिहास का सबसे खुशनुमा पल होना चाहिए था, वह पल एक दुखद हादसे में बदल गया। मैं उन लोगों के परिवारों के बारे में सोच रहा हूं और उनके लिए प्रार्थना कर रहा हूं, जिन्हें हमने खो दिया, मैं हमारे उन फैंस के लिए सोच रहा हूं, जो घायल हुए। आपका नुकसान अब हमारी कहानी का हिस्सा है। हम साथ मिलकर सम्मान और जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ेंगे।"

End Of Feed