क्रिकेट

Women's ODI World Cup 2025: दक्षिण अफ्रीका ने किया टीम का ऐलान, 17 साल की युवा खिलाड़ी को मिली टीम में जगह

दक्षिण अफ्रीका ने भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेले जाने वाले महिला वनडे विश्व कप 2025 के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में 17 साल की युवा विकेटकीपर बल्लेबाज को जगह मिली है लेकिन संन्यास से वापसी करने वाली डेन वैन नीकर्क का नाम दल से नदारत है।
South Africa Women Cricket team

दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम (फोटो क्रेडिट Proteas Women)

तस्वीर साभार : भाषा

जोहान्सबर्ग: सत्रह वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज कराबो मेसो को इस महीने के अंत में भारत और श्रीलंका में शुरू होने वाले महिला एकदिवसीय विश्व कप के लिए बुधवार को दक्षिण अफ्रीका की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया। इस साल मार्च में श्रीलंका के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में सीनियर टीम के लिए पदार्पण करने वाली मेसो ने अब तक दो एकदिवसीय और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। मेसो 2023 और 2025 में दो अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप में भाग लेने के बाद अपने पहले सीनियर विश्व कप में हिस्सा लेंगी।

टीम में पूर्व कप्तान डेन वैन नीकर्क शामिल नहीं हैं जिन्होंने संन्यास के अपने फैसले को पलटकर वापसी का फैसला किया था। ऐसी संभावना थी कि टूर्नामेंट पूर्व शिविर में शामिल होने के बावजूद नीकर्क को टीम में जगह नहीं मिलेगी। टीम की कप्तानी लॉरा वोलवार्ट करेंगी और टीम में पूर्व कप्तान सुने लुस,मारिजेन कैप, क्लो ट्रायोन और अयाबोंगा खाका जैसी अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं।

दक्षिण अफ्रीका टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में तीन अक्टूबर को गुवाहाटी में इंग्लैंड से भिड़ेगा जबकि टूर्नामेंट के मेजबान भारत के खिलाफ उनका मुकाबला नौ अक्टूबर को विशाखापत्तनम में होगा। यही टीम विश्व कप की तैयारी के लिए लाहौर में पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला (16, 19 और 22 सितंबर को) भी खेलेगी।

विश्व कप के लिए द. अफ्रीकी महिला टीम इस प्रकार है:

लॉरा वोलवार्ट (कप्तान), अयाबोंगा खाका, क्लो ट्रायोन, नेदिन डि क्लार्क, मारिजेन कैप, ताजमिन ब्रिट्स, सिनालो जाफ्ता, नॉनकुलुलेको म्लाबा, एनेरी डर्कसेन, एनेके बॉश, मसाबाता क्लास, सुने लुस, कराबो मेसो, तुमी सेखुखुने, नोंदुमिसो शांगासे।

ट्रैवलिंग रिजर्व: मिआने स्मिट।

(भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ नवभारत की स्पोर्ट्स टीम में बतौर डिप्टी हेड कार्यरत हैं। उनका ताल्लुक मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से है और पिछले 15 साल से पत्र...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited