क्रिकेट

ICC Rankings: आईसीसी वनडे रैंकिंग में बड़ा बदलाव, सिकंदर रजा बने नंबर 1 ऑलराउंडर

ICC ODI Rankings: जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में ऑलराउंडर्स की फेहरिस्त में शीर्ष स्थान अपने नाम कर चुके हैं।सिकंदर रजा ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 87 गेंदो का सामना करते हुए 92 रन बनाए थे। गेंदबाजी में उन्होंने एक विकेट भी हासिल किया था।
Sikandar Raza (1)

सिकंदर रजा (फोटो- ICC)

ICC ODI Rankings: जिम्बाब्वे के अनुभवी ऑलराउंडर सिकंदर रजा ने आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में ऑलराउंडर्स की सूची में शीर्ष स्थान हासिल कर एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन ने उन्हें यह मुकाम दिलाया है।

श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन ने दिलाई बढ़त

रजा ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 87 गेंदों का सामना करते हुए 92 रनों की मूल्यवान पारी खेली थी। इसके साथ ही, गेंदबाजी में भी उन्होंने एक महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किया था। दूसरे वनडे मैच में उन्होंने नाबाद 59 रनों की पारी खेलकर अपनी फॉर्म को जारी रखा, जिसमें एक छक्का और पांच चौके शामिल थे।

ऑलराउंडर रैंकिंग में हुआ बड़ा फेरबदल

इस शानदार प्रदर्शन के बाद, सिकंदर रजा वनडे ऑलराउंडर्स की सूची में दो पायदान चढ़कर नंबर एक स्थान पर पहुंच गए हैं। इसके चलते अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह उमरजई और मोहम्मद नबी जैसे खिलाड़ी एक-एक पायदान नीचे खिसक गए हैं। 39 वर्षीय रजा लगातार अर्धशतक लगाकर वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में भी नौ पायदान की छलांग लगाते हुए 22वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

श्रीलंकाई खिलाड़ियों को भी मिला फायदा

जिम्बाब्वे के खिलाफ 2-0 से सीरीज जीतने के बाद श्रीलंका के खिलाड़ियों को भी रैंकिंग में काफी फायदा हुआ है। सीरीज के दोनों वनडे मैचों में 76 और 122 रनों की शानदार पारियां खेलने वाले पथुम निसांका बल्लेबाजी रैंकिंग में सात पायदान चढ़कर 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं, जनिथ लियानागे ने 13 पायदान की शानदार छलांग लगाते हुए 29वां स्थान हासिल किया है।

गेंदबाजी रैंकिंग में भी दिखा बदलाव

गेंदबाजी रैंकिंग में श्रीलंका के तेज गेंदबाज असिथा फर्नांडो ने छह स्थानों की छलांग लगाकर 31वां स्थान हासिल किया है। इसी तरह, दिलशान मदुशंका आठ स्थान ऊपर चढ़कर 52वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इस सूची में भारत के रवींद्र जडेजा भी एक स्थान ऊपर चढ़कर आठवें नंबर पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को भी छह स्थानों का फायदा मिला है और वे अब 19वें स्थान पर हैं।

भारतीय बल्लेबाजों का जलवा कायम

वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा बरकरार है। स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल शीर्ष स्थान पर काबिज हैं, जबकि कप्तान रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर हैं। विराट कोहली चौथे और श्रेयस अय्यर आठवें स्थान पर अपना स्थान बनाए हुए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited