क्रिकेट

क्रिस मॉरिस ने की एसए20 की नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी को लेकर बड़ी भविष्यवाणी

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर ने भविष्यवाणी करते हुए बताया है कि इस बार SA20 के चौथे सीजन के लिए होने वाली नीलामी में किस खिलाड़ी पर सबसे मोटी बोली लग सकती है।
South Africa Cricket team

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम(फोटो क्रेडिट Proteas Men X)

तस्वीर साभार : IANS

नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका लीग (एसए20) के चौथे संस्करण के लिए 9 सितंबर को नीलामी होने वाली है। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस ने उम्मीद जताई है कि नीलामी में एडन मार्करम सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में उभर सकते हैं। सुपरस्पोर्ट से बात करते हुए क्रिस मॉरिस ने कहा,'मेरा अनुमान है कि इस नीलामी में एडेन मार्करम सबसे ज्यादा कीमत वाले खिलाड़ी होंगे। निश्चित रूप से उन पर बड़ी बोली लगने की संभावना है। उनके अलावा डेवाल्ड ब्रेविस और मैथ्यू ब्रीट्जके पर भी बड़ी बोली लग सकती है।'

मॉरिस ने कहा कि अगर कोई टीम मार्कराम को नहीं खरीद पाती है, तो वे ब्रेविस को चुन सकते हैं। ब्रेविस कई टीमों के लिए मुख्य लक्ष्य हो सकते हैं। एडन मार्करम अपने करियर के बेहतरीन दौर में हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट हो या फिर लीग क्रिकेट, उनका बल्ला रन उगल रहा है। इस वजह से साउथ अफ्रीका लीग में उन पर सभी फ्रेंचाइजियों की निगाहें हैं।

दाएं हाथ के इस भरोसेमंद बल्लेबाज का साउथ अफ्रीका क्रिकेट लीग में बतौर कप्तान और बल्लेबाज शानदार रिकॉर्ड रहा है। सनराइजर्स ईस्टर्न केप को मार्करम अपनी कप्तानी में 2023 और 2024 का खिताब दिला चुके हैं, जबकि 2025 में टीम उपविजेता रही थी। मार्करम आईपीएल में एसआरएच की भी कप्तानी कर चुके हैं। पिछले सीजन वह आईपीएल में एलएसजी का हिस्सा थे और ओपनर के रूप में उनका प्रदर्शन बेहद प्रभावी रहा था। 13 मैचों में 148 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से उन्होंने 445 रन बनाए थे।

मार्करम किसी भी टीम की तीन बड़ी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। वह बतौर कप्तान और सलामी बल्लेबाज सर्वश्रेष्ठ विकल्प हैं। साथ ही, वे स्पिन गेंदबाजी के भी उपयोगी विकल्प हैं। यही वजह है कि नीलामी में उन पर बड़ी बोली लगने की संभावना है। अगले सीजन से पहले मार्करम ने नीलामी में जाने का फैसला किया है। हालांकि उनकी टीम के पास आरटीएम का इस्तेमाल करने का विकल्प है।

साउथ अफ्रीका क्रिकेट लीग में इस सीजन से राइट टू मैच (आरटीएम) का इस्तेमाल किया जाना है। इसके अलावा प्रत्येक टीम में दो दक्षिण अफ्रीकी अंडर-23 खिलाड़ियों को शामिल करना अनिवार्य है। यह फैसला युवाओं और दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट के भविष्य को मजबूत करने के उद्देश्य से लिया गया है।

(IANS)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ नवभारत की स्पोर्ट्स टीम में बतौर डिप्टी हेड कार्यरत हैं। उनका ताल्लुक मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से है और पिछले 15 साल से पत्र...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited