क्रिकेट

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए एलन डोनाल्ड ने की बड़ी भविष्यवाणी

टी20 वर्ल्ड कप को लेकर एलन डोनाल्ड ने बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने बताया कि यह वर्ल्ड कप गेंदबाजों के लिए मुश्किल होगा। उन्होंने कहा 'मुझे लगता है कि गेंदबाजों के लिए ये विकेट वाकई मुश्किल होने वाले हैं।
Allen Donald

एलन डोनाल्ड (साभार-X)

तस्वीर साभार : भाषा

महान क्रिकेटर एलन डोनाल्ड ने कहा कि एसए20 ने दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट (सीएसए) में गहराई बढ़ा दी है लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि सीएसए का यह टूर्नामेंट अगले साल भारत में होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए कारगर साबित नहीं होगा, जिसमें पिचें बल्लेबाजों के बहुत ज्यादा मुफीद होंगी।

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट लीग (एसए20) का चौथा चरण 26 दिसंबर 2025 से 25 जनवरी 2026 तक खेला जाएगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का टूर्नामेंट संभवतः फरवरी और मार्च के बीच आयोजित किया जाएगा।

डोनाल्ड ने एसए2 द्वारा आयोजित एक बातचीत में कहा, ‘‘बल्लेबाज क्या कर सकते हैं। गेंदबाजों का प्रदर्शन कैसा रहेगा। कुछ गेंदबाजों के आंकड़े चिंताजनक संकेत है क्योंकि गेंदबाज चार ओवर में 73 रन देने लगते हैं। सच कहूं तो मुझे (भारत में) विकेटों में ज्यादा बदलाव नजर नहीं आ रहा है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘दक्षिण अफ्रीका में जाहिर है कि हमें अलग तरह की पिचों से निपटना पड़ता है। मुझे भारत में विकेटों में ज्यादा बदलाव नजर नहीं आ रहा है। निश्चित रूप से विश्व कप क्रिकेट के एक महीने तक तो बिल्कुल नहीं। मुझे लगता है कि अगर आप बल्ले बनाम गेंद को देखो और अगले साल विश्व कप में भारत में विकेटों की बात करें तो मुझे कुछ भी अलग नहीं दिख रहा है। ’’

डोनाल्ड ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि गेंदबाजों के लिए ये विकेट वाकई मुश्किल होने वाले हैं। हम आईपीएल देखते हैं और उस टूर्नामेंट के पहले भाग में जो स्कोर बने, वो डरा देने वाले होते हैं। ’’लेकिन डोनाल्ड ने विश्व कप की उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए एसए20 की नीलामी से स्पिनरों को चुनने के मामले में कुछ समझदारी भरे फैसले लेने के लिए फ्रेंचाइजी टीमों की सराहना की।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

समीर कुमार ठाकुर author

समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के अहम सदस्य हैं, जो बांका-बिहार से ताल्लुक रखते हैं। वह इस पेशे से 10 साल से ज...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited