क्रिकेट

Asia Cup 2025: इस दिन तय हो सकती है एशिया कप की तकदीर, बीसीसीआई करेगी एशियन क्रिकेट काउंसिल के साथ बैठक

Asia Cup 2025 Schedule: एशिया कप 2025 को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल इस मेगा टूर्नामेंट का आयोजन कब और कहां किया जाएगा इसे लेकर जुलाई के अंत में बीसीसीआई और एसीसी की बैठक में फैसला लिया जा सकता है।
IND vs PAK AP (1)

भारत बनाम पाकिस्तान (फोटो- AP)

Asia Cup 2025 Schedule: एशिया कप 2025 को लेकर बड़ा फैसला इस महीने के अंत में होने वाला है। 25-26 जुलाई को ढाका में होने वाली एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) की बैठक में टूर्नामेंट के भविष्य को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। एशिया कप के 5 सितंबर से शुरू होने की संभावना है, जबकि भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला 7 सितंबर को प्रस्तावित है। हालांकि, इस मुकाबले को लेकर अभी भी अनिश्चितता बनी हुई है क्योंकि भारत की भागीदारी सरकारी मंजूरी पर निर्भर है।

भारत-पाक तनाव के साए में टूर्नामेंट, BCCI ने दी सफाई

हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में एक बार फिर तल्खी देखने को मिली। ऐसी अटकलें थीं कि भारत एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर सकता है या टूर्नामेंट का बहिष्कार कर सकता है। लेकिन इन खबरों को BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने खारिज कर दिया।

उन्होंने कहा था कि "आज सुबह से कुछ खबरें चल रही हैं कि BCCI ने एशिया कप और महिला इमर्जिंग एशिया कप में भाग नहीं लेने का फैसला लिया है। यह पूरी तरह निराधार है। BCCI ने ACC से जुड़ी किसी भी आगामी प्रतियोगिता के बारे में कोई चर्चा नहीं की है, न ही ऐसा कोई पत्र लिखा है।"

राजीव शुक्ला ACC बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे

‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ढाका में होने वाली ACC की बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस बैठक में एशिया कप 2025 के आयोजन को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा, जिसमें भारत की भागीदारी, टूर्नामेंट का स्थान और प्रारूप पर चर्चा होगी।

17 दिन का एशिया कप, दो चरणों में होगा आयोजन

रिपोर्ट्स के अनुसार, एशिया कप 2025 का कार्यक्रम लगभग तय हो चुका है। 5 सितंबर से 21 सितंबर तक चलने वाले इस 17 दिवसीय टूर्नामेंट को दो चरणों—ग्रुप स्टेज और सुपर 4—में आयोजित किया जाएगा। यह टूर्नामेंट T20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिससे टी20 विश्व कप 2026 की तैयारी के रूप में भी देखा जा रहा है।

भारत-पाकिस्तान भिड़ंत की संभावना एक से अधिक बार

यदि भारत और पाकिस्तान दोनों टीमें अपने-अपने ग्रुप से सुपर 4 में पहुंचती हैं, तो कम से कम दो बार भारत-पाकिस्तान भिड़ंत की संभावना बनती है। एक बार ग्रुप स्टेज में और एक बार सुपर 4 में। यदि दोनों टीमें फाइनल में पहुंचती हैं, तो दर्शकों को तीन बार भारत-पाक टक्कर देखने को मिल सकती है।

UAE में हो सकता है टूर्नामेंट का आयोजन

हालांकि, भारत इस बार एशिया कप का मेज़बान है, लेकिन राजनीतिक और कूटनीतिक कारणों से यह टूर्नामेंट भारत से बाहर शिफ्ट किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) इस बार टूर्नामेंट की मेज़बानी की दौड़ में सबसे आगे है। इससे पहले भी 2022 में एशिया कप को UAE में ही आयोजित किया गया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited