क्रिकेट

Asia Cup 2025: राशिद खान ने व्यवस्था पर उठाए सवाल, बोले- 'दुबई में रहना और अबु धाबी में खेलना गलत'

Asia Cup 2025: अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने मंगलवार को एशिया कप के कार्यक्रम और व्यवस्था की आलोचना करने में कोई कसर नहीं छोड़ी क्योंकि उनकी टीम दुबई में रहेगी और मैच के दिन अबुधाबी की करीब दो घंटे की यात्रा करेगी।
Rashid khan acc

राशिद खान (फोटो- ACC)

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की शुरुआत से पहले अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टूर्नामेंट की व्यवस्था और कार्यक्रम को लेकर नाराज़गी जताई है। राशिद ने साफ कहा कि उनकी टीम दुबई में रहेगी, जबकि मैच अबुधाबी में खेले जाएंगे, जिससे खिलाड़ियों को हर मैच के दिन करीब दो घंटे की यात्रा करनी पड़ेगी।

मैच के दिन अबुधाबी यात्रा पर नाराज़गी

राशिद खान को उस दिन सुबह दुबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होना पड़ा, जिस दिन शाम को उनकी टीम को अबुधाबी में हांगकांग के खिलाफ उतरना था। इस असुविधा पर उन्होंने कहा कि “मुझे नहीं लगता कि यह आदर्श है। इसी विषय पर हमने अन्य कप्तानों के साथ भी पहले चर्चा की थी।”इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष और एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के प्रमुख मोहसिन नक़वी भी मौजूद रहे।

"पेशेवर होने के नाते स्वीकार करना होगा"

टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ राशिद ने कहा कि परिस्थितियां चाहे जैसी भी हों, एक पेशेवर क्रिकेटर होने के नाते उन्हें इसे स्वीकार करना होगा। उन्होंने कहा कि “अबुधाबी में खेलना और तीनों मैचों के लिए दुबई में रहना... यह अलग बात है। लेकिन मैदान पर उतरते ही हमें बाकी सब भूलकर खेल पर ध्यान केंद्रित करना होगा।”राशिद ने यह भी याद दिलाया कि पहले भी उन्हें लंबे सफर के बाद सीधे मैदान पर उतरना पड़ा है।। उन्होंने कहा कि 'मुझे याद है कि एक बार मैं बांग्लादेश से अमेरिका गया था और सीधे मैच खेला था।”

अफगानिस्तान का ग्रुप-स्टेज शेड्यूल

अफगानिस्तान ग्रुप-बी में है और हांगकांग के बाद उसे 16 सितंबर को बांग्लादेश और 18 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले खेलने हैं। ऐसे में लगातार सफर और मैचों के बीच कम समय टीम की फिटनेस और प्रदर्शन पर असर डाल सकता है।

श्रीलंकाई कप्तान चरित असलंका ने भी जताई चिंता

केवल राशिद खान ही नहीं, बल्कि श्रीलंका के कप्तान चरित असलंका ने भी व्यस्त कार्यक्रम पर चिंता जताई। उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ हाल ही में खेली गई कठिन सीरीज का हवाला देते हुए कहा कि '6 और 7 सितंबर को हमने जिम्बाब्वे में लगातार दो मैच खेले और फिर सीधे यहां (दुबई) आना पड़ा। यह काफी मुश्किल है। हमें कुछ दिन की छुट्टी की जरूरत है।'असलंका ने मज़ाकिया लहज़े में कहा कि उन्हें अभी काफी नींद आ रही है और शायद कल ही वे इस सवाल का सही जवाब दे पाएंगे।

"गर्मी में फिटनेस बड़ी चुनौती"

असलंका ने कहा कि खिलाड़ियों की फिटनेस पर विशेष ध्यान देना जरूरी है क्योंकि यूएई की गर्मी खिलाड़ियों के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकती है। उन्होंने कहा कि “मेरे लिए पहले मैच में तरोताजा रहना और अपना शत प्रतिशत देना बेहद जरूरी है।”श्रीलंका अपने अभियान की शुरुआत 13 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ करेगा।

(भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited