क्रिकेट

Asia Cup 2025: एशिया कप के लिए दमदार कमेंट्री पैनल का ऐलान, रवि शास्त्री- गावस्कर समेत ये दिग्गज रहेंगे मौजूद

Asia Cup 2025 Commentary Panel: भारत के दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री और वीरेंद्र सहवाग के साथ-साथ पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण मंगलवार से यूएई में शुरू हो रहे एशिया कप टी20 टूर्नामेंट के लिए सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के बहुभाषी कमेंट्री पैनल का हिस्सा होंगे।

FollowGoogleNewsIcon

Asia Cup 2025 Commentary Panel: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में मंगलवार से शुरू हो रहे एशिया कप टी20 टूर्नामेंट को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। टूर्नामेंट के प्रसारण को और खास बनाने के लिए सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क ने अपने बहुभाषी कमेंट्री पैनल की घोषणा की है। इसमें भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, वीरेंद्र सहवाग और पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण जैसे नाम शामिल हैं।

रवि शास्त्री करेंगे कमेंट्री (फोटो- BCCI)

भारत समेत आठ टीमें भिड़ेंगी खिताब की जंग में

एशिया कप का यह 17वां सत्र है, जिसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, यूएई, ओमान और हांगकांग की टीमें हिस्सा लेंगी। यह टूर्नामेंट अगले साल होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले महाद्वीपीय वर्चस्व हासिल करने का बड़ा मंच होगा। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत बुधवार को मेजबान यूएई के खिलाफ करेगी।

वर्ल्ड फीड कमेंट्री पैनल में दिग्गज नाम

भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री, पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर, संजय मांजरेकर, रॉबिन उथप्पा, पाकिस्तान के बाजिद खान, वकार यूनिस और वसीम अकरम, श्रीलंका के रसेल अर्नोल्ड और न्यूजीलैंड के साइमन डूल उन चुनिंदा कमेंटेटरों में शामिल हैं जिन्हें इस बार विश्व फीड प्रसारण के लिए चुना गया है।

End Of Feed