क्रिकेट

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ दमदार प्रदर्शन का सिराज को मिलेगा तोहफा, ICC ने इस अवॉर्ड के लिए किया नामित

ICC Player Of The Month: भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को सोमवार को इंग्लैंड दौरे के पांचवें और अंतिम टेस्ट में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए आईसीसी के अगस्त महीने के ‘सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी’ पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया।सिराज के साथ न्यूजीलैंड के मैट हेनरी और वेस्टइंडीज के जेडन सील्स भी इस सूची में शामिल है।
Siraj AP

मोहम्मद सिराज (फोटो- AP)

ICC Player Of The Month: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड दौरे पर शानदार गेंदबाजी करते हुए सबका ध्यान खींचा और इसके चलते उन्हें आईसीसी अगस्त महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (Player of the Month) पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है। उनके साथ न्यूजीलैंड के मैट हेनरी और वेस्टइंडीज के जेडन सील्स भी इस सूची में शामिल हैं।

इंग्लैंड दौरे पर सिराज का दबदबा

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला जून के अंत से अगस्त की शुरुआत तक खेली गई। सिराज ने इस पूरी श्रृंखला में भाग लिया और कुल 23 विकेट चटकाए। उन्होंने 185.3 ओवर लगातार रफ्तार और सटीकता के साथ फेंके और युवा भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 2-2 की बराबरी दिलाने में अहम योगदान दिया।

द ओवल टेस्ट में यादगार प्रदर्शन

आईसीसी ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि सिराज ने अगस्त में केवल एक मैच खेला, लेकिन उसमें उनका प्रदर्शन उन्हें नामांकन दिलाने के लिए काफी रहा। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के अंतिम टेस्ट में सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ 21.11 की औसत से नौ विकेट हासिल किए। उन्होंने पहली पारी में चार और दूसरी पारी में पांच विकेट लिए। दूसरी पारी में उनका निर्णायक स्पैल भारत की जीत की कुंजी साबित हुआ और उन्हें इस मुकाबले का ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।

बुमराह की गैरमौजूदगी में नेतृत्व

जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में मोहम्मद सिराज ने भारतीय आक्रमण का नेतृत्व दृढ़ता और जिम्मेदारी के साथ किया। उन्होंने न सिर्फ विकेट झटके बल्कि लंबे स्पेल भी फेंके। निर्णायक क्षणों में उनकी गेंदबाजी ने भारत को इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दिलाई।

हेनरी और सील्स भी दौड़ में शामिल

सिराज के साथ आईसीसी की नामांकन सूची में न्यूजीलैंड के मैट हेनरी भी हैं। हेनरी ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन किया और 16 विकेट चटकाए। उन्होंने पहले टेस्ट में छह और तीन विकेट तथा दूसरे टेस्ट में पांच और दो विकेट लेकर अपनी टीम को 2-0 से जीत दिलाई।

वहीं वेस्टइंडीज के जेडन सील्स ने एकदिवसीय क्रिकेट में धमाल मचाया। उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत वेस्टइंडीज ने 34 साल बाद पहली बार पाकिस्तान को वनडे श्रृंखला में हराया। सील्स ने तीन मैचों में 10 विकेट चटकाए, जिसमें आखिरी मैच में उन्होंने केवल 18 रन देकर छह विकेट हासिल किए। इस मैच में पाकिस्तान की टीम 295 रन का पीछा करते हुए सिर्फ 92 रन पर सिमट गई।

(भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited