क्रिकेट

ZIM vs NAM: टी20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर से पहले नामिबिया और जिम्बाब्वे के बीच होगी टक्कर, देखें शेड्यूल

Zimbabwe vs Namibia: जिम्बाब्वे इस महीने तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए नामीबिया की मेजबानी करने जा रहा है। ये मैच 15, 16 और 18 सितंबर को बुलावायो में आयोजित किए जाएंगे। यह सीरीज आगामी आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप अफ्रीका क्वालीफायर से पहले दोनों टीमों की महत्वपूर्ण तैयारी का हिस्सा है।
Zimbabwe cricket team best pic ZIM Cricket X

जिम्बाब्वे बनाम नामीबिया के बीच होगा मैच (फोटो- Zimbabwecricketx)

Zimbabwe vs Namibia: जिम्बाब्वे इस महीने नामीबिया के खिलाफ तीन मैचों की रोमांचक टी20 सीरीज की मेजबानी करने जा रहा है। यह सीरीज 15, 16 और 18 सितंबर को बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेली जाएगी। खास बात यह है कि दर्शक इन मैचों का आनंद बिना किसी शुल्क के स्टेडियम में जाकर उठा सकेंगे। यह सीरीज दोनों टीमों के लिए बेहद अहम मानी जा रही है, क्योंकि इसके जरिए वे आगामी आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप अफ्रीका क्वालीफायर की तैयारी को मजबूती देंगे।

श्रीलंका के खिलाफ प्रदर्शन से आत्मविश्वास में जिम्बाब्वे

जिम्बाब्वे इस सीरीज में उसी टीम के साथ मैदान पर उतरेगा, जिसने हाल ही में हरारे स्पोर्ट्स क्लब में श्रीलंका के खिलाफ कड़ा मुकाबला खेला था। श्रीलंका जैसी मजबूत टीम के खिलाफ कड़ी टक्कर देने के बाद जिम्बाब्वे का आत्मविश्वास बढ़ा है। टीम प्रबंधन मानता है कि नामीबिया के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज खिलाड़ियों की तैयारी और लय हासिल करने में अहम भूमिका निभाएगी।

कोच जस्टिन सैमंस का बयान

टीम के हेड कोच जस्टिन सैमंस ने कहा कि "हमें श्रीलंका सीरीज के सकारात्मक पहलुओं पर काम करना होगा। नामीबिया का सामना हमें क्वालीफायर से पहले बिल्कुल वैसी ही चुनौती देगा, जिसकी हमें जरूरत है। वह एक बेहतरीन टीम है, जिन्होंने इस फॉर्मेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। इसलिए इन मैचों में हमसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद की जाएगी।"

क्वालीफायर से पहले महत्वपूर्ण तैयारी

जिम्बाब्वे और नामीबिया दोनों ही उन आठ टीमों का हिस्सा हैं, जो 26 सितंबर से 4 अक्टूबर तक हरारे में होने वाले टी20 विश्व कप अफ्रीका क्वालीफायर में हिस्सा लेंगी। इस क्वालीफायर में शीर्ष दो टीमें सीधे आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप 2026 (भारत और श्रीलंका) के लिए क्वालीफाई करेंगी।

पिछली असफलता और नए लक्ष्य

जिम्बाब्वे ने आखिरी बार साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित टी20 विश्व कप में खेला था। हालांकि टीम वेस्टइंडीज और यूएसए में हुए 2024 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने से चूक गई थी। उस समय अफ्रीका क्वालीफायर से युगांडा और नामीबिया ने दो स्थान हासिल किए थे। अब जिम्बाब्वे एक बार फिर अपनी खोई हुई जगह वापस पाने के लिए प्रतिबद्ध है।

जिम्बाब्वे की टीम

सिकंदर रजा (कप्तान), ब्रायन बेनेट, रयान बर्ल, ब्रैड इवांस, ट्रेवर, टिनोटेंडा मापोसा, तदिवानाशे मारुमनी, वेलिंगटन मसाकाद्जा, टोनी मुनयोंगा, ताशिंगा मुसेकिवा, ब्लेसिंग मुजरबानी, डायोन मायर्स, रिचर्ड नगारवा, ब्रेंडन टेलर और सीन विलियम्स।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited