क्रिकेट

Asia Cup 2025: इस कारण अचानक बदली एशिया कप 2025 की टाइमिंग

एशिया कप 2025 के समय में अचानक बदलाव किया गया है। एशिया कप में फाइनल सहित कुल 19 मैच खेले जाने हैं। 19 में से 18 मैच के समय में बदलाव किया गया है। मैच के समय में बदलाव यहां की मौसम के चलते किया गया है।

FollowGoogleNewsIcon

एशिया कप 2025 के मैच टाइमिंग में अचानक बदलाव किया गया है। यह बदलाव वहां की मौसम को देखते हुए किया गया है। 9-28 सितंबर के बीच होने वाले एशिया कप के 19 में से 18 मुकाबले, जिसमें फाइनल भी शामिल है, अब स्थानीय समयनुसार शाम 6.30 बजे शुरू होंगे। भारतीय समयनुसार अब ये सारे मुकाबले रात 8 बजे से शुरू होंगे जो पहले 7.30 से होने थे। दरअसल दुबई में सितंबर के महीने में तेज गर्मी पड़ती है।

एशिया कप 2025 (साभार-ACC)

सितंबर में दिन के समय यहां तापमान 40 डिग्री तक रहता है। शाम में धीरे-धीरे इसमें गिरावट तो आती है, लेकिन इसमें वक्त लगता है। ऐसे में इतनी झुलसा देने वाली गर्मी में खेलने से बचने के लिए सभी क्रिकेट बोर्डों ने मैचों को थोड़ा देर से कराने का अनुरोध किया। यह अनुरोध प्रसारकों से किया गया और उन्होंने इन बदलावों पर सहमति जताई। इसका मतलब यह होगा कि सभी डे-नाइट मैच रात भारतीय समयनुसार 8 बजे शुरू होंगे।

केवल एक मुकाबला अपने पुराने समय पर शुरू होगा। 15 सितंबर को यूएई और ओमान के बीच मुकाबला अबूधाबी के जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह दिन का मुकाबला होगा, जिसमें कोई बदलाव नहीं है। भारत सहित इस बार एशिया कप में 8 टीमें भाग ले रही है। ऐसा पहली बार है जब 8 टीमों के बीच एशियन चैंपियन बनने की जंग होगी।

End Of Feed