क्रिकेट

आईपीएल 2026 से पहले राजस्थान रॉयल्स के कोच पद से हटे राहुल द्रविड़

आईपीएल 2026 से पहले राजस्थान रॉयल्स की टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। संजू सैमसन के जाने की खबरों के बीच हेड कोच राहुल द्रविड़ ने टीम से इस्तीफा दे दिया है। इस बात की जानकारी फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर दी है।
Rahul Dravid

राहुल द्रविड़ (साभार -X IPL)

आईपीएल 2026 से पहले राजस्थान रॉयल्स की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। पहले संजू सैमसन के टीम से जाने की खबर और अब हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भी टीम को गुड बाय कह दिया है। संजू सैमसन के फ्रेंचाइज़ी छोड़ने की अफवाहों के बीच, RR ने शनिवार (30 अगस्त) को द्रविड़ के कोचिंग पद से हटने की घोषणा की। RR ने खुलासा किया कि उन्होंने संरचनात्मक समीक्षा के तहत द्रविड़ को और बड़े पद की पेशकश की थी, लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया। RR में उनकी वापसी केवल एक सीजन तक ही चली।

द्रविड़ के RR छोड़ने के फैसले का समय बेहद अहम है। कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि सैमसन RR छोड़ना चाहते हैं। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) उन फ्रेंचाइज़ियों में से एक है जो उन्हें साइन करना चाहती हैं। ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि राहुल द्रविड़ के कोचिंग पद से हटने के बाद क्या सैमसन टीम से जुड़े रहते हैं या नहीं।

2011 में टीम से जुड़े थे द्रविड़

राहुल द्रविड़ आईपीएल 2011 मे मेगा-ऑक्शन में इस टीम के साथ जुड़े थे। उन्होंने बतौर खिलाड़ी तीन साल तक खेलने के बाद 2013 में आईपीएल से संन्यास ले लिया था। उसके बाद कोचिंग स्टाफ के तौर पर इस टीम से जुड़े। उन्होंने आईपीएल 2014 और 2015 में राजस्थान रॉयल्स को कोचिंग दी। वह 2015 से 2024 तक बीसीसीआई से जुड़े रहे। लेकिन 2026 से पहले उन्होंने इस फ्रेंचाइजी से खुद को अलग कर लिया। अब वह आईपीएल 2026 से पहले किसी अन्य फ्रेंचाइज़ी से जुड़ सकते हैं।

आईपीएल 2025 में आरआर का प्रदर्शन

आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स केवल 4 जीत हासिल कर पाई और अंक तालिका में नौवें स्थान पर रही। यह सीजन राजस्थान के लिए सबसे खराब सीजन में से एक था। कप्तान संजू सैमसन चोट के कारण कुछ मैचों में ही खेल सके थे। उनकी अनुपस्थिति में रियान पराग ने टीम की कमान संभाली थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

समीर कुमार ठाकुर author

समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के अहम सदस्य हैं, जो बांका-बिहार से ताल्लुक रखते हैं। वह इस पेशे से 10 साल से ज...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited