क्रिकेट

Retirement: टी20 विश्व कप 2026 से कुछ ही महीने पहले ऑस्ट्रेलिया को झटका, दिग्गज खिलाड़ी ने लिया संन्यास

Mitchell Starc Retires: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर मिशेल स्टार्क ने अचानक क्रिकेट जगत को चौंका दिया है। इस महान पेसर ने टी20 विश्व कप 2026 से कुछ ही महीने पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला सुना दिया है।
Mitchell Starc Announces Retirement From T20I

मिशेल स्टार्क ने किया टी20 से संन्यास का ऐलान

मुख्य बातें
  • मिशेल स्टार्क ने किया संन्यास का ऐलान
  • टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से स्टार्क ने लिया रिटायरमेंट
  • टी20 विश्व कप 2026 में नहीं खेलेंगे स्टार्क

Mitchell Starc Retirement: भारत और श्रीलंका में आयोजित होने वाले टी20 विश्व कप 2026 में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम अपना दूसरा खिताब जीतने की प्रबल दावेदारों में से एक मानी जा रही है। हालांकि, इस बड़े टूर्नामेंट की शुरुआत से ठीक छह महीने पहले, टीम को एक बड़ा झटका लगा है, क्योंकि वे इस प्रारूप के अब तक के सबसे महान गेंदबाजों में से एक मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) के बिना खेलेंगे।

मिशेल स्टार्क ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। उन्होंने एशेज, भारत दौरे और 2027 के वनडे विश्व कप को ध्यान में रखते हुए वनडे और टेस्ट पर ध्यान केंद्रित करने के लिए ऐसा किया है।

स्टार्क टी20 अंतरराष्ट्रीय इतिहास में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने 65 मैचों में 79 विकेट लिए हैं। कुल मिलाकर, वह एडम जम्पा के बाद दूसरे सबसे अधिक ऑस्ट्रेलियाई टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वह 2021 में टी20 विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का अहम हिस्सा भी थे।

मिशेल स्टार्क का विदाई बयान

संन्यास का ऐलान करते हुए मिशेल स्टार्क ने कहा, "टेस्ट क्रिकेट हमेशा से मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। मैंने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले गए हर टी20 मैच का हर मिनट का आनंद लिया है, खासकर 2021 विश्व कप में, सिर्फ इसलिए नहीं कि हम जीते, बल्कि इसलिए भी कि हम एक अविश्वसनीय टीम थे और इस दौरान बहुत आनंद आया।"

उन्होंने आगे कहा, "भारत के विदेशी टेस्ट दौरे, एशेज और 2027 में होने वाले वनडे विश्व कप को देखते हुए, मुझे लगता है कि इन अभियानों के लिए तरोताजा, फिट और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का यह मेरा सबसे अच्छा तरीका है। इससे गेंदबाजी टीम को उस टूर्नामेंट से पहले के मैचों में टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए समय भी मिल जाता है।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 17 सालों का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited