Duleep Trophy 2025: आयुष बदोनी ने जड़ा दोहरा शतक, दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंची नॉर्थ जोन की टीम

आयुष बदोनी (फोटो- PTI)
Duleep Trophy 2025 Semi Final: दलीप ट्रॉफी 2025 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में आयुष बडोनी की शानदार बल्लेबाज़ी ने उत्तर क्षेत्र को सेमीफाइनल का टिकट दिला दिया। चौथे और आखिरी दिन खेल ड्रॉ पर समाप्त हुआ, लेकिन पहली पारी में 183 रन की बढ़त लेने के आधार पर उत्तर क्षेत्र ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की।
उत्तर क्षेत्र की दूसरी पारी का धमाकेदार प्रदर्शन
मैच के चौथे दिन उत्तर क्षेत्र ने दो विकेट पर 388 रन से अपनी दूसरी पारी की शुरुआत की। टीम ने अपने बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर चार विकेट पर 658 रन बनाकर पारी घोषित की। इस दौरान उनकी कुल बढ़त 833 रन तक पहुंच गई। इसके बाद दोनों कप्तानों ने मैच को ड्रॉ घोषित करने पर सहमति जताई।
आयुष बडोनी का करियर का दूसरा दोहरा शतक
उत्तर क्षेत्र की ओर से सबसे बड़ा आकर्षण रहे युवा बल्लेबाज़ आयुष बडोनी, जिन्होंने शानदार अंदाज में अपना दूसरा प्रथम श्रेणी दोहरा शतक पूरा किया। बडोनी ने 223 गेंदों में नाबाद 204 रन बनाए, जिसमें 13 चौके और तीन छक्के शामिल रहे।
बडोनी ने शुरुआत में धैर्य दिखाया और फिर आक्रामक खेल से अपनी पारी को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने 123 गेंदों में शतक पूरा किया और उसके बाद तेजी से रन बटोरे।
कप्तान अंकित शर्मा दोहरे शतक से चूके
टीम के कप्तान अंकित शर्मा भी शानदार फॉर्म में दिखे। उन्होंने दिन की शुरुआत 168 रन से की और तेज़ खेलते हुए 198 रन तक पहुंचे। हालांकि, वह दो रन से अपना दोहरा शतक पूरा करने से चूक गए और मुख्तार हुसैन की गेंद पर सूरज जायसवाल को कैच थमा बैठे। अंकित ने आउट होने से पहले बडोनी के साथ 150 रन की साझेदारी निभाई।
निशांत सिंधू और बडोनी की साझेदारी
अंकित शर्मा के आउट होने के बाद भी पूर्व क्षेत्र के गेंदबाज़ों को राहत नहीं मिली। क्रीज पर आए निशांत सिंधू ने 91 गेंदों में 68 रन बनाए और बडोनी के साथ मिलकर 157 रन की साझेदारी की। सिंधू ने अपनी पारी में दो चौके और पांच छक्के लगाए।
गेंदबाज़ों में आकिब नबी का जलवा
पहली पारी में हैट्रिक सहित पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज़ आकिब नबी को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने विपक्षी बल्लेबाज़ों को लगातार दबाव में रखा और उत्तर क्षेत्र की जीत की नींव रखी।
कप्तान अंकित शर्मा का बयान
मैच ड्रॉ होने के बाद उत्तर क्षेत्र के कप्तान अंकित शर्मा ने कहा कि “अगर हम चाहते तो नतीजे के लिए खेल सकते थे, लेकिन पहली पारी की बढ़त के चलते हमने कोशिश नहीं की। साथ ही हम अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को एशिया कप से पहले पूरी तरह तरोताज़ा रखना चाहते थे।”
(भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

IND Vs UAE Dream11 Prediction Today Match in Hindi: भारत और यूएई के बीच एशिया कप के मैच से पहले यहां देखें ड्रीम 11 टीम

SA vs ENG Live Streaming: वनडे के बाद अब टी20 में भिड़ेगी साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टीम, कब और कहां देखें मुकाबला

AFG vs HK Asia Cup Highlights: अफगानिस्तान ने किया विजयी आगाज, हांगकांग को 94 रनों से दी मात

IND vs UAE Asia Cup 2025 Today Match Playing 11 Prediction: यूएई के खिलाफ दमखम दिखाने उतरेगी भारतीय टीम, ऐसी होगी प्लेइंग 11

IND Vs UAE Asia Cup Match Timing Today 2025: भारत और यूएई के बीच आज कितनी बजे शुरू होगा एशिया कप का मैच, जानें हर जानकारी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited