BAN vs NED 1st T20I: बांग्लादेश ने पहले टी20 में नीदरलैंड को दी 8 विकेट से मात, तस्कीन अहमद और लिट्टन दास ने दिलाई जीत

तस्कीन अहमद (फोटो क्रेडिट Bangladesh Cricket)
सिलहट: मेजबान बांग्लादेश ने नीदरलैंड को तीन मैच की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में 8 विकेट के अंतर से मात देकर 1-0 की बढ़त बना ली है। मैच में बांग्लादेश के कप्तान लिट्टन दास ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और नीदरलैंड की टीम को 20 ओवर में 8 विकेट पर 136 रन पर रोक दिया। इसके बाद जीत के लिए मिले 137 रन के लक्ष्य को 8 विकेट और 39 गेंद शेष रहते 13.3 ओवर में लिट्टन दास की 54 और सैफ हुसैन की 36 रन की नाबाद पारियों की बदौलत हासिल कर लिया। शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेच चटकाने वाले तस्कीन अहमद को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
स्कॉटलैंड ने बनाए 136 रन
दो विकेट जल्दी-जल्दी गंवाने के बाद निदामनुरू और कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स स्कोर को 66 रन तक ले गए। एडवर्ड्स 10वें ओवर की चौथी गेंद पर 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। सैफ हसन ने उन्हें अपना शिकार बनाया। इसके बाद विकेटों की झड़ी लगी रही और नीदरलैंड की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 136 रन बना सकी। तस्कीन अहमद बांग्लादेश के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 28 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। 2 विकेट सैफ हसन के खाते में गए। एक सफलता मुस्तफिजुर रहमान को मिली। निदामनुरू नीदरलैंड के सबसे सफल बल्लेबाज रहे उन्होंने 26(26) रन की पारी खेली।
लिट्टन दास ने जड़ा कप्तानी अर्धशतक
जीत के लिए 137 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम को परवेज हसन इमोन और तंजीद हसन की जोड़ी ने तेज शुरुआत दिलाई। लेकिन तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर इमोन आर्यन दत्त की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद कप्तान लिट्टन दास और तंजीद हसन ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने 9 ओवर में टीम को 92 रन तक ले गए लेकिन दसवें ओवर की पहली गेंद पर तंजीद को प्रिंगल ने कैच कराकर इस साझेदारी को तोड़ दिया। तंजीद हसन 24 गेंद में 29 रन बना सके। इसके बाद कप्तान लिट्टन दास को सैफ हसन का साथ मिला। दोनों ने अंत तक और कोई विकेट नहीं गिरने दिया। लिट्टन दास ने 26 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के जड़े। सैफ हसन 19 गेंद में 36 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में एक चौका और तीन छक्के जड़े। बांग्लादेश ने 13.3 ओवर में 2 विकेट खोकर विजयी लक्ष्य को हासिल कर लिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवीन चौहान टाइम्स नाउ नवभारत की स्पोर्ट्स टीम में बतौर डिप्टी हेड कार्यरत हैं। उनका ताल्लुक मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से है और पिछले 15 साल से पत्र...और देखें

IND Vs UAE Dream11 Prediction Today Match in Hindi: भारत और यूएई के बीच एशिया कप के मैच से पहले यहां देखें ड्रीम 11 टीम

SA vs ENG Live Streaming: वनडे के बाद अब टी20 में भिड़ेगी साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टीम, कब और कहां देखें मुकाबला

AFG vs HK Asia Cup Highlights: अफगानिस्तान ने किया विजयी आगाज, हांगकांग को 94 रनों से दी मात

IND vs UAE Asia Cup 2025 Today Match Playing 11 Prediction: यूएई के खिलाफ दमखम दिखाने उतरेगी भारतीय टीम, ऐसी होगी प्लेइंग 11

IND Vs UAE Asia Cup Match Timing Today 2025: भारत और यूएई के बीच आज कितनी बजे शुरू होगा एशिया कप का मैच, जानें हर जानकारी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited