क्रिकेट

Cheteshwar Pujara Retirement: रोहित-विराट के बाद टेस्ट से एक और संन्यास, दिग्गज ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

Cheteshwar Pujara Retirement: भारतीय टीम से रिटायरमेंट का दौर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। टीम इंडिया के दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पहले ही टेस्ट से संन्यास ले लिया था और अब भारत के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट खेलने वाले चेतेश्वर पुजारा ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।
pujara retirment icc twitter

चेतेश्वर पुजारा (फोटो- ICC)

Cheteshwar Pujara Retirement: रोहित शर्मा विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन के बाद भारतीय टीम के एक और दिग्गज खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। टीम इंडिया का सालों तक नंबर 3 की पोजिशन पर भार संभालने वाले धाकड़ खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेंट से रिटायरमेंट लिया है। एक भावुक बयान में,उन्होंने कहा कि भारतीय जर्सी पहनना, राष्ट्रगान गाना और मैदान पर हर बार अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना एक ऐसा अनुभव था जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। वह टेस्ट क्रिकेट में भारत के आठवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में रिटायर हुए, उन्होंने 43.60 की औसत से 7,195 रन बनाए, जिसमें 19 शतक शामिल हैं।

प्रशंसकों के निरंतर प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद देते हुए, पुजारा ने कहा कि इस अध्याय को समाप्त करते हुए वह अपार कृतज्ञता से भर गए हैं। एक दशक से भी ज़्यादा समय तक भारतीय टेस्ट टीम के स्तंभ रहे पुजारा की शांत उपस्थिति और अटूट एकाग्रता ने उन्हें अपनी पीढ़ी के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक बना दिया।

ऑस्ट्रेलिया में जीत के हीरो

हालांकि भारत ने कई आक्रामक बल्लेबाज़ पैदा किए हैं, लेकिन पुजारा की पारी को संभालने और दबाव झेलने की क्षमता की बराबरी बहुत कम लोग कर पाए हैं। उन्हें 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया में भारत की ऐतिहासिक पहली टेस्ट सीरीज़ जीत के लिए हमेशा याद किया जाएगा। उस सीरीज़ में, उन्होंने 521 रन बनाए, 1,258 गेंदों का सामना किया।। उनका योगदान बेहद महत्वपूर्ण था, जिसकी तुलना 1970-71 में वेस्टइंडीज़ में सुनील गावस्कर के 774 रनों के यादगार प्रदर्शन और उसी सीज़न में इंग्लैंड में इस दिग्गज स्पिन तिकड़ी के 37 विकेटों से की जाती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited