क्रिकेट

एन श्रीनिवासन की 10 साल बाद हुई क्रिकेट प्रशासन में वापसी, बने चेन्नई सुपर किंग्स के चेयरमैन

बीसीसीआई के पूर्व अक्ष्यक्ष एन श्रीनिवासन की 10 साल लंबे अंतराल के बाद क्रिकेट प्रशासन में वापसी का ऐलान चेन्नई सुपर किंग्स ने किया है। वो टीम के चेयरमैन होंगे और सलाहकार की भूमिका अदा करेंगे।
MS Dhoni N Srinivasan

एमएस धोनी और एन श्रीनिवासन

तस्वीर साभार : भाषा

नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी काशी विश्वनाथन ने कहा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन की फ्रेंचाइजी अध्यक्ष के रूप में खेल प्रशासन में वापसी मुख्य रूप से सलाहकार के तौर पर होगी जो टीम के लिए बहुत फायदेमंद होगी। श्रीनिवासन (80 वर्ष) को कुछ हफ्ते पहले फ्रेंचाइजी की बोर्ड बैठक में सीएसके का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।

विश्वनाथन ने कहा,'यह सीएसके के लिए फायदेमंद होगा क्योंकि वह हमारे लिए सर्वश्रेष्ठ प्रशासक रहे हैं। मुझे खुशी है कि वह सीएसके में वापस आ गए हैं। वह हालांकि सलाहकार की भूमिका में होंगे क्योंकि वह ज्यादा यात्रा नहीं करते लेकिन हम उनसे संपर्क में रहेंगे।' उन्होंने कहा कि श्रीनिवासन एसए20 और मेजर क्रिकेट लीग में सीएसके की संपत्तियों के प्रबंधन की देखरेख भी करेंगे। सीईओ ने कहा,'वह सीएसके की सभी संपत्तियों के प्रभारी होंगे।'

10 साल बाद हुई है वापसी

एन. श्रीनिवासन भारतीय क्रिकेट प्रशासन के सबसे प्रभावशाली चेहरों में से एक रहे हैं। श्रीनिवासन साल 2011 से 2013 तक बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) के अध्यक्ष रहे और 2014 में आईसीसी के अध्यक्ष बने। उनके नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक बनी, और उन्होंने सीएसके के गठन (2008) व उसके विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हालांकि 2013 के आईपीएल स्पॉट-फिक्सिंग विवाद के बाद उन्हें बीसीसीआई अध्यक्ष पद छोड़ना पड़ा। वे 2015 में बीसीसीआई और सीएसके के सक्रिय प्रशासन से हट गए थे। एन श्रीनिवासन लगभग 10 साल बाद क्रिकेट प्रशासन में लौटे हैं।

(भाषा इनपुट के साथ)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ नवभारत की स्पोर्ट्स टीम में बतौर डिप्टी हेड कार्यरत हैं। उनका ताल्लुक मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से है और पिछले 15 साल से पत्र...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited