Dewald Brevis: 'उनके कमरे का दरवाजा हमेशा..' डेवाल्ड ब्रेविस ने धोनी को लेकर किया बड़ा खुलासा

डेवाल्ड ब्रेविस (फोटो- instagram)
Dewald Brevis Interview: दक्षिण अफ्रीका के युवा और प्रतिभावान बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और महान खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी की तारीफों के पुल बांधे हैं। ब्रेविस ने धोनी को न सिर्फ एक बेहतरीन क्रिकेटर बल्कि एक शानदार इंसान के रूप में भी सराहा।
धोनी की विनम्रता और व्यक्तित्व ने किया प्रभावित
ब्रेविस ने कहा, "एमएस धोनी के बारे में मैं बस यही कह सकता हूं कि उनकी विनम्रता और एक इंसान के रूप में उनका व्यक्तित्व मेरे लिए सबसे खास रहा। मैदान के बाहर वह कैसे हैं, खिलाड़ियों और लोगों के लिए उनके पास कितना समय है। यह बेहद अहम है। उनके कमरे का दरवाजा हमेशा खुला रहता है। अगर वह सो रहे होते हैं, तो सिर्फ उसी समय दरवाजा बंद होता है।"युवा बल्लेबाज ने बताया कि धोनी का खिलाड़ियों के साथ जुड़ाव और सरल स्वभाव उनके लिए बेहद प्रेरणादायक रहा।
एबी डिविलियर्स के चैनल पर साझा किए अनुभव
ब्रेविस ने एबी डिविलियर्स के यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि वह कई बार धोनी के कमरे में गए, जहां उन्होंने क्रिकेट से इतर उनके शौक और जीवन के बारे में चर्चा की। ब्रेविस ने कहा, "उनके साथ क्रिकेट देखना वाकई अद्भुत था। यह देखना भी अद्भुत था कि मैदान के बाहर वह क्या करते हैं।"
मुश्किल भरा आईपीएल सीजन, लेकिन मिला भरपूर समर्थन
डेवाल्ड ब्रेविस ने स्वीकार किया कि आईपीएल 2025 चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के लिए काफी मुश्किल रहा। टीम का प्रदर्शन निराशाजनक था, लेकिन इसके बावजूद उन्हें कोचिंग स्टाफ से बेहतरीन समर्थन मिला। उन्होंने कहा, "मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग, गेंदबाजी सलाहकार एरिक साइमन्स सभी कमाल के थे। उनका मेरे लिए समर्थन अद्भुत था।"
नीलामी में अनसोल्ड, लेकिन सीएसके ने दिया मौका
ब्रेविस को आईपीएल 2025 की नीलामी में कोई खरीददार नहीं मिला था। लेकिन सीजन के दौरान जब सीएसके के खिलाड़ी गुरजपनीत सिंह चोटिल हो गए, तो उनकी जगह टीम ने ब्रेविस को शामिल किया। इस मौके का उन्होंने भरपूर फायदा उठाया और अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया।
धमाकेदार प्रदर्शन से जीता दिल
डेवाल्ड ब्रेविस ने सीएसके के लिए खेले 6 मैचों में शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 180 की स्ट्राइक रेट से 225 रन बनाए, जिसमें 2 अर्धशतक भी शामिल रहे। इस दौरान उनके बल्ले से 17 छक्के और 13 चौके निकले। हालांकि सीएसके का सफर निराशाजनक रहा, लेकिन ब्रेविस ने अपनी पावर हिटिंग से टूर्नामेंट में रोमांच भर दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

IND Vs UAE Dream11 Prediction Today Match in Hindi: भारत और यूएई के बीच एशिया कप के मैच से पहले यहां देखें ड्रीम 11 टीम

SA vs ENG Live Streaming: वनडे के बाद अब टी20 में भिड़ेगी साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टीम, कब और कहां देखें मुकाबला

AFG vs HK Asia Cup Highlights: अफगानिस्तान ने किया विजयी आगाज, हांगकांग को 94 रनों से दी मात

IND vs UAE Asia Cup 2025 Today Match Playing 11 Prediction: यूएई के खिलाफ दमखम दिखाने उतरेगी भारतीय टीम, ऐसी होगी प्लेइंग 11

IND Vs UAE Asia Cup Match Timing Today 2025: भारत और यूएई के बीच आज कितनी बजे शुरू होगा एशिया कप का मैच, जानें हर जानकारी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited