क्रिकेट

Duleep Trophy 2025: दलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल से बाहर हुए तिलक वर्मा, मोहम्मद अजहरुद्दीन करेंगे कप्तानी

Duleep Trophy 2025: केरल के बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन को उत्तर क्षेत्र के खिलाफ चार सितंबर से बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में शुरू होने वाले दलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल के लिए रविवार को तिलक वर्मा की जगह दक्षिण क्षेत्र का कप्तान नियुक्त किया गया।

FollowGoogleNewsIcon

Duleep Trophy 2025: केरल के स्टार बल्लेबाज़ मोहम्मद अजहरुद्दीन को दलीप ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल के लिए दक्षिण क्षेत्र की कमान सौंपी गई है। यह मुकाबला 4 सितंबर से बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेला जाएगा। अजहरुद्दीन को यह जिम्मेदारी तिलक वर्मा की जगह दी गई है, जिन्हें पहले कप्तान बनाया गया था।

तिलक वर्मा (फोटो- PTI)

तिलक वर्मा की जगह क्यों बदला कप्तान?

तिलक वर्मा को शुरू में दक्षिण क्षेत्र की अगुवाई के लिए चुना गया था, लेकिन उन्हें एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम में शामिल कर लिया गया। ऐसे में उनके दलीप ट्रॉफी में हिस्सा लेने की संभावना समाप्त हो गई और बोर्ड ने मोहम्मद अजहरुद्दीन को कप्तान नियुक्त कर दिया।

उप-कप्तान बने एन जगदीशन

अजहरुद्दीन पहले टीम के उप-कप्तान थे, लेकिन अब कप्तान बनने के बाद यह जिम्मेदारी तमिलनाडु के नारायण जगदीशन को दी गई है। जगदीशन रणजी और घरेलू क्रिकेट में निरंतर अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं और टीम को मजबूती देंगे।

End Of Feed