क्रिकेट

VIDEO: रावलपिंडी एक्सप्रेस पर जमकर बरसे बाबर आजम, चौकों-छक्कों की कर दी बारिश

Babar Azam on Shoaib Akhtar: एशिया कप 2025 के लिए घोषित किए गए पाकिस्तान के स्क्वॉड से बाहर चल रहे बाबर आजम ने एक प्रदर्शिनी मैच में रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से जाने वाले शोएब अख्तर की गेंद पर जमकर कुटाई की है।
Babar Azam PTI

बाबर आजम (फोटो- PTI)

Babar Azam on Shoaib Akhtar: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ बाबर आज़म ने एक प्रदर्शनी मैच में पूर्व दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख़्तर पर अपना दबदबा दिखाया। पेशावर ज़ल्मी और लेजेंड्स इलेवन के बीच खेले गए इस मुकाबले में बाबर ने लगातार चौके-छक्के लगाकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। जहां कभी अपनी तूफ़ानी रफ़्तार से बल्लेबाज़ों के होश उड़ाने वाले अख़्तर मैदान पर उतरे, वहीं बाबर ने उन्हें आसानी से बाउंड्री पार पहुंचा दिया।

शोएब अख़्तर पर बाबर की धाक

गेंदबाज़ी करने आए शोएब अख़्तर की गेंदें उनके पुराने अंदाज़ से बिल्कुल अलग नज़र आईं। वह हल्की रफ़्तार से गेंदबाज़ी कर रहे थे और एक गेंद तो काफी हद तक लेग साइड की ओर चली गई। इस मौके का फायदा उठाते हुए बाबर ने पहले डीप स्क्वायर लेग पर शानदार छक्का जड़ा और फिर लगातार दो चौके भी लगाए। इस रोमांचक भिड़ंत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बाबर की पारी और ज़ल्मी की बल्लेबाज़ी

बाबर आज़म ने आक्रामक बल्लेबाज़ी करते हुए मात्र 23 गेंदों में 41 रन बनाए। हालांकि उन्हें सईद अजमल ने बोल्ड करके पवेलियन भेज दिया। पेशावर ज़ल्मी की टीम 14.4 ओवर में 144 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।शोएब अख़्तर ने 2 ओवर में 35 रन दिए।अब्दुल रज्ज़ाक ने 3/18 के आंकड़े के साथ तीन विकेट चटकाए।शाहिद अफरीदी ने भी 3/10 की घातक गेंदबाज़ी की।वहीं सईद अजमल (2/34) और मोहम्मद हफ़ीज़ (2/21) ने दो-दो विकेट हासिल किए।

गेंद से भी चमके बाबर आज़म

सिर्फ बल्लेबाज़ी ही नहीं, बाबर ने गेंद से भी अपना जलवा दिखाया। ऑफ स्पिनर के तौर पर उन्होंने 3 ओवर में 2/21 के आंकड़े के साथ दो विकेट लिए। बाबर ने पहले अज़हर अली (9 रन) को कैच आउट कराया और फिर यूनिस ख़ान (2 रन) की गिल्लियां बिखेर दीं। उनके अलावा इर्फान ने भी 2 ओवर में 2/10 के आंकड़े के साथ शानदार गेंदबाज़ी की।

लीजेंड्स इलेवन की पारी और मैच का नतीजा

लेजेंड्स इलेवन ने निर्धारित 15 ओवर में 138/6 रन बनाए और लक्ष्य से 7 रन पीछे रह गई। उनकी ओर से केवल इंजमाम-उल-हक (46 रन, 23 गेंद)* और अज़हर महमूद (34 रन, 15 गेंद)* ही संघर्ष करते नज़र आए। अंतिम ओवर में 22 रन की ज़रूरत थी, लेकिन महमूद अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।

यह मुकाबला दर्शकों के लिए बेहद खास रहा क्योंकि उन्होंने बाबर आज़म को मौजूदा सितारे के रूप में दमदार प्रदर्शन करते देखा और साथ ही दिग्गजों को मैदान पर फिर से खेलते हुए पाया। बाबर का हरफनमौला प्रदर्शन पेशावर ज़ल्मी की जीत की सबसे बड़ी वजह बना, जबकि शोएब अख़्तर जैसे पूर्व दिग्गजों को

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited