क्रिकेट

Duleep Trophy 2025: एन.जगदीशन के शतक के बाद गुरजपनीत ने गेंद से बरपाया कहर, फाइनल में पहुंची साउथ जोन की टीम

Duleep Trophy 2025 Semi Final: साउथ जोन ने रविवार को दलीप ट्रॉफी के फाइनल में जगह पक्की कर ली है। इस टीम ने बीसीसीआई सीओई ग्राउंड 1 पर नॉर्थ जोन के खिलाफ सेमीफाइनल मैच की पहली पारी में महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की थी।

FollowGoogleNewsIcon

Duleep Trophy 2025 Semi Final: दलीप ट्रॉफी 2025 का रोमांचक सेमीफाइनल रविवार को ड्रॉ पर समाप्त हुआ, लेकिन पहली पारी की बढ़त के आधार पर साउथ जोन ने फाइनल में प्रवेश कर लिया। यह मुकाबला बीसीसीआई सीओई ग्राउंड 1 पर खेला गया था।

एन जगदीशन (फोटो- PTI)

एन जगदीशन का शानदार प्रदर्शन

साउथ जोन की जीत में सबसे बड़ा योगदान विकेटकीपर-बल्लेबाज एन जगदीशन का रहा। उन्होंने पहली पारी में शानदार 197 रन की पारी खेली और दूसरी पारी में भी नाबाद 52 रन बनाकर टीम को संकट से बाहर निकाला। उनकी इस जबरदस्त बल्लेबाज़ी ने टीम को मजबूत स्थिति में खड़ा किया।

पहली पारी में साउथ जोन का बड़ा स्कोर

टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी साउथ जोन की टीम ने पहली पारी में 536 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।एन जगदीशन ने इस पारी में 16 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 197 रन बनाए।उनके साथ तन्मय अग्रवाल (43) और देवदत्त पड्डिकल (57) ने महत्वपूर्ण साझेदारियां कीं।रिकी भुई (54) और तनय त्यागराजन (58) ने भी अहम योगदान दिया।नॉर्थ जोन के लिए गेंदबाज निशांत सिंधु सबसे सफल रहे, जिन्होंने 5 विकेट झटके।

End Of Feed