क्रिकेट

'अब उन्हें खेलते हुए नहीं देख पाएंगे..' आकाश चोपड़ा ने करुण नायर को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी

Karun Nair Retirement: करुण नायर को ऑस्ट्रेलिया-ए के ​​खिलाफ भारत-ए टीम में नहीं चुना गया। पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा के मुताबिक नायर अब राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने की दौड़ में नहीं हैं।भारत ने इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज 2-2 पर खत्म की। आठ साल बाद टेस्ट टीम में वापसी करने वाले करुण नायर इस सीरीज में खास छाप नहीं छोड़ सके।
Karun nair AP

करुण नायर (फोटो- AP)

Karun Nair Retirement: करुण नायर ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में आठ साल बाद टीम में वापसी की थी। लेकिन वह इस मौके को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके। चार टेस्ट मैचों में उन्होंने 25.62 की औसत से 205 रन बनाए। हालांकि उन्हें शुरुआत मिली, लेकिन बड़ी पारी में बदलने के लिए वे संघर्ष करते दिखे। इस दौरे पर उनका एकमात्र अर्धशतक ओवल टेस्ट में आया।

आकाश चोपड़ा का बयान

अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि 'श्रेयस को कप्तान क्यों बनाया गया है? क्योंकि टेस्ट मैचों में तीसरे और छठे स्थान अब भी खाली हैं। साई सुदर्शन और अभिमन्यु ईश्वरन जैसे खिलाड़ी टीम में शामिल हैं, लेकिन करुण नायर को नहीं चुना गया।'आकाश के मुताबिक नायर का प्रदर्शन “ठीक-ठाक” रहा। उन्होंने कहा कि नायर ने दूसरा मौका मांगा और पाया भी, लेकिन वह उसे दोनों हाथों से लपकने में नाकाम रहे। हालांकि, चोपड़ा का मानना है कि उनका प्रदर्शन इतना खराब भी नहीं था कि उन्हें पूरी तरह टीम से बाहर कर दिया जाए।

बल्लेबाज़ी क्रम में बदलाव से प्रभावित प्रदर्शन

करुण नायर को इंग्लैंड दौरे पर तीसरे और छठे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने भेजा गया। इसके बावजूद उन्होंने रन बनाए। आकाश चोपड़ा का कहना है कि उन्हें उम्मीद थी नायर को वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत दौरे में एक और मौका मिलेगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।उन्होंने कहा कि "दुर्भाग्य से, अब आप करुण नायर को शायद खेलते हुए नहीं देख पाएंगे। वह फिट हैं, लेकिन फिर भी उन्हें चयनकर्ताओं ने नजरअंदाज कर दिया। लगता है चयन समिति ने तय कर लिया है कि अब नायर को टीम का हिस्सा नहीं बनाया जाएगा।"

भारत-ए बनाम ऑस्ट्रेलिया-ए सीरीज़ का कार्यक्रम

भारत-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच 16 से 26 सितंबर के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में दो चार-दिवसीय मैच खेले जाएंगे। इस सीरीज़ में श्रेयस अय्यर को भारत-ए की कप्तानी सौंपी गई है। टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, लेकिन करुण नायर को बाहर किए जाने से उनके अंतरराष्ट्रीय करियर पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited