ENG vs SA 1st ODI Pitch Report: इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले वनडे मैच की पिच रिपोर्ट

इंग्लैंड बनाम द.अफ्रीका पहला वनडे पिच रिपोर्ट
ENG vs SA 1st ODI Pitch Report In Hindi Today Match: इंग्लैंड और द.अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का आज (2 सितंबर 2025) से आगाज हो रहा है। मेजबान टीम लगभग दो महीने बाद व्हाइट बॉल में वापसी कर रही है। उनका आखिरी एकदिवसीय मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ था, जिसके बाद भारत के खिलाफ एक हाई-प्रोफाइल टेस्ट श्रृंखला खेली गई। इस बीच, इंग्लैंड के कई प्रमुख खिलाड़ी द हंड्रेड में शामिल हुए और खुद को मैच-फिट और लय में बनाए रखा। अपने घरेलू दर्शकों के सामने खेलते हुए, इंग्लैंड श्रृंखला की शुरुआत मज़बूती से करना चाहेगा।दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका आत्मविश्वास से भरपूर होकर इंग्लैंड पहुंची है, टीम ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में जीत हासिल की है। इस सीरीज में इंग्लैंड की कप्तानी हैरी ब्रूक (Harry Brook) करेंगे वहीं दूसरी ओर द.अफ्रीका की कमान टेंबा बवूमा (Temba Bavuma) के पास होगी। इंग्लैंड और द.अफ्रीका के बीच वनडे मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम को 5:30 बजे से होगी।
आज होने वाले इंग्लैंड-दक्षिण अफ्रीका पहले वनडे मैच से पहले आपको बताते हैं कि अब तक ODI क्रिकेट इतिहास में इन दोनों टीमों का आमने-सामने का ट्रैक रिकॉर्ड व आंकड़े क्या कुछ कहते हैं। इंग्लैंड और द.अफ्रीका के बीच अब तक वनडे के इतिहास में कुल 73 मैच खेले जा चुके हैं। इसमें से द.अफ्रीका का पलड़ा भारी नजर आता है। द.अफ्रीका ने 73 में से 35 मैच जीते हैं वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम ने 30 मुकाबले जीते हैं। इन दोनों के बीच 5 मैच बेनतीजा रहे हैं और एक मुकाबला टाई रहा है।
इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका पहले वनडे मैच की पिच रिपोर्ट (ENG vs SA 1st ODI Pitch Report)
द.अफ्रीका की टक्कर आज जब पहले वनडे मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम से होने वाली है तो इस मैच का आयोजन इंग्लैंड के लीड्स स्थित हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड (Headingley stadium) में किया जाएगा। इस मैदान पर हाल ही में द हंड्रेड के भी कई मैच आयोजित किए गए थे। लीड्स के हेडिंग्ले की पिच शुरुआत में नई गेंद से तेज़ गेंदबाज़ों को सीम मूवमेंट का संकेत दे सकती है। हालांकि, जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा यह पिच सूखी होती जाएगी और बल्लेबाज़ों के लिए रन बनाना आसान हो सकते हैं। बल्लेबाज़ हालांकि शुरुआत में रन बनाने के लिए इसकी गति और उछाल का फायदा उठा सकते हैं, जबकि स्पिनरों को पुरानी गेंद से कुछ टर्न मिल सकता है। चूंकि ब्रिटेन में गर्मी का मौसम चल रहा है और द हंड्रेड में भी जैसा देखा गया है उसके मुताबिक यहां पर स्पिनर ज्यादा कारगर होते नजर आ सकते हैं।कुल मिलाकर, यह एक अच्छा बल्लेबाज़ी ट्रैक होगा जिसमें तेज़ गेंदबाज़ों और स्पिनरों के लिए कुछ न कुछ ज़रूर होगा। हेडिंग्ले की पिच समय के साथ अपने व्यवहार में बहुत ज़्यादा बदलाव नहीं करती है, इसलिए पिच की प्रकृति को देखते हुए, टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाज़ी कर सकती है। इस मैदान पर अब तक 44 वनडे मैच खेले जा चुके हैं और इसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 18 मैच जीते हैं वहीं चेज करते हुए टीम को 26 बार जीत मिली है। यहां का पहली पारी का औसत स्कोर 234 है।
साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड स्क्वॉड-
साउथ अफ्रीका टीम (South Africa Team)-टेंबा बावुमा (कप्तान), कार्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, टोनी डीजॉर्जी, केशव महाराज, क्वेना मफाका, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, कगिसो रबाडा, रियान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स।
इंग्लैंड टीम (England Team)- हैरी ब्रुक (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, सन्नी बेकर, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर (विकेटकीपर), ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, विल जैक्स, साकिब महमूद, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, जो रूट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर)।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

IND Vs UAE Dream11 Prediction Today Match in Hindi: भारत और यूएई के बीच एशिया कप के मैच से पहले यहां देखें ड्रीम 11 टीम

SA vs ENG Live Streaming: वनडे के बाद अब टी20 में भिड़ेगी साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टीम, कब और कहां देखें मुकाबला

AFG vs HK Asia Cup Highlights: अफगानिस्तान ने किया विजयी आगाज, हांगकांग को 94 रनों से दी मात

IND vs UAE Asia Cup 2025 Today Match Playing 11 Prediction: यूएई के खिलाफ दमखम दिखाने उतरेगी भारतीय टीम, ऐसी होगी प्लेइंग 11

IND Vs UAE Asia Cup Match Timing Today 2025: भारत और यूएई के बीच आज कितनी बजे शुरू होगा एशिया कप का मैच, जानें हर जानकारी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited