क्रिकेट

ENG vs SA 3rd ODI Live Streaming: कब और कहां देखें इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका तीसरे ODI की लाइव स्ट्रीमिंग

ENG vs SA 3rd ODI Live Streaming: इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज खेला जाएगा। सीरीज के पहले दो मुकाबलों में हार का सामना करने के बाद इंग्लैंड की टीम अपनी साख बचाने के इरादे से मैदान में उतरेगी। भारतीय प्रशंसक कब और कहां इस मैच का लुत्फ भारत में उठा सकते हैं।
England vs South Africa Live Streaming

इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका तीसरा वनडे लाइन ल्ट्रीमिग (फोटो क्रेेडट England Cricket)

इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज (7 सितंबर, 2025) साउथैम्पटन के रोज बाउल मैदान में खेला जाएगा। टेम्बा बावुमा(Temba Bavuma) की कप्तानी वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम सीरीज के शुरुआती दो मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली है। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच महज औपचारिकता है लेकिन इस मैच में इंग्लैंड की टीम की साख टिकी है। साल 2019 में वनडे वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद इंग्लैंड के वनडे क्रिकेट के खेल में लगातार गिरावट देखने को मिली। ये बदस्तूर लगातार जारी है। मेजबान इंग्लैंड इस मुकाबले में सिर्फ अपनी प्रतिष्ठा बचाने के लिए उतरेगा। दक्षिण अफ्रीका ने पहले दो मैचों में जीत हासिल कर सीरीज अपने नाम कर ली है। यह उनकी 1997 के बाद इंग्लैंड में पहली श्रृंखला जीत है। अफ्रीकी टीम अगर तीसरे ODI में जीत दर्ज करने में सफल हुई तो वो इंग्लिश सरजमीं पर पहली बार मेजबान टीम का वनडे सीरीज में सूपड़ा साफ करने में सफल होगी। हर कोई जानना चाहता है कि रविवार को इंग्लैंड और द. अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले सीरीज के तीसरे मुकाबले को प्रशंसक भारत में कब कहां और कैसे देख सकते हैं

कब खेला जाएगा इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच ODI सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच (ENG vs SA 3rd ODI Match Date)

इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच ODI सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच 07 सितंबर, 2025 को खेला जाएगा।

कहां खेला जाएगा इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच ODI सीरीज तीसरा और मुकाबला (ENG vs SA 3rd ODI Match Venue)

इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच ODI सीरीज तीसरा मुकाबला साउथैम्पटन के रोज बाउल मैदान पर खेला जाएगा।

कितने बजे शुरू होगा इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच ODI सीरीज तीसरा मुकाबला (ENG vs SA 3rd ODI Match Timing)

इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच ODI सीरीज तीसरा मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा। टॉस मैच से आधा घंटे पहले यानी 3:00 बजे होगा।

टीवी पर कहां देख सकते हैं इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच ODI सीरीज के तीसरे मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट (ENG vs SA 3rd ODI Match on TV)

इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच ODI सीरीज सीरीज के फाइनल का सीधा प्रसारण भारत में टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स पर हो रहा है।

कहां देखें इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका ODI सीरीज का फाइनल मैच लाइव स्ट्रीमिंग (ENG vs SA 3rd ODI Match Live Streaming)

इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले ODI सीरीज के तीसरे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप फैन कोड (FANCODE) पर देख सकते हैं।

ऐसी हैं दोनों देशों की टीमें:

इंग्लैंड की टीम:

जेमी स्मिथ, बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रुक (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), जैकब बेथेल, विल जैक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद, टोम बैंटन, जेमी ओवरटन, रेहान अहमद, सन्नी बेकर

साउथ अफ्रीका टीम:

एडेन मार्कराम, रयान रिक्लटन (विकेटकीपर), टेंबा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्ज़के, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, कोर्बिन बॉश, सेनुरान मुथुसामी, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी, टोनी डी ज़ोरज़ी, वियान मूल्डर, क्वेना मफाका, कगिसो रबाडा

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ नवभारत की स्पोर्ट्स टीम में बतौर डिप्टी हेड कार्यरत हैं। उनका ताल्लुक मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से है और पिछले 15 साल से पत्र...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited