क्रिकेट

EXPLAINER: क्यों हाई अलर्ट पर है लॉर्ड्स में हो रहा भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच

Why IND vs ENG 3rd Test Is On High Alert: भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के प्रतिष्ठित लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। लॉर्ड्स का मैदान इस समय हाई अलर्ट पर रखा गया है। क्या है इसकी वजह यहां आपको बताते हैं।
IND vs ENG 3rd Test At Lords On High Alert

भारत-इंग्लैंड तीसरा टेस्ट हाई अलर्ट पर क्यों (Instagram/IndianCricketTeam)

मुख्य बातें
  • भारत-इंग्लैंड तीसरा टेस्ट मैच
  • लॉर्ड्स का मैदान हाई अलर्ट पर रखा गया
  • प्रशासन खिलाड़ियों व फैंस को लेकर हुआ सतर्क

Why IND vs ENG Lord's Test On High Alert: टीम इंडिया और मेजबान इंग्लैंड क्रिकेट टीम (India vs England 3rd Test) के बीच लंदन के प्रतिष्ठित लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर इस समय तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। एक दिन का खेल हो चुका है और अब शुक्रवार को दूसरे दिन का खेल शुरू होगा। इसी बीच एक खबर से खलबली मच गई है। खबरों के मुताबिक लॉर्ड्स के मैदान को हाई अलर्ट पर रखा गया है। क्या है इसकी वजह आइए जानते हैं।

लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड के अधिकारियों ने इंग्लैंड और भारत के बीच तीसरे टेस्ट के दौरान स्टेडियम में सुरक्षा बढ़ा दी है। इस शानदार मुकाबले के लिए स्टेडियम में भारी भीड़ उमड़ेगी और संभावित विरोध प्रदर्शनों की चिंताओं के बीच अधिकारी किसी भी अप्रिय गतिविधि को रोकने के लिए हर संभव कदम उठा रहे हैं।

जांच और अंडरकवर कर्मियों की तैनाती, हर तरफ पैनी नजरें

प्रोटोकॉल में दर्शकों की अचानक मौके पर जांच और अंडरकवर कर्मियों की तैनाती शामिल है। बता दें कि लॉर्ड्स में एशेज 2023 टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ बदसलूकी हुई थी। सबसे बड़ी घटना तब हुई जब एक जस्ट ऑयल प्रदर्शनकारी मैदान पर दौड़ा और पिच पर नारंगी रंग फेंक दिया। इसी को देखते हुए अधिकारी हर स्टैंड पर पैनी नजर रखेंगे।

झंडों और पोस्टरों पर प्रतिबंध

कुछ पुराने वाकयों और उपद्रवी दर्शकों की वजह से मैच विवादों में ना आए और खिलाड़ी सुरक्षित रहें, इसलिए अधिकारियों ने कड़ी सुरक्षा के तहत झंडों और पोस्टरों पर प्रतिबंध लगा दिया है और पवेलियन में खिलाड़ियों के लिए अतिरिक्त सुरक्षा उपाय किए गए हैं।

भारत-इंग्लैंड तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और शुरुआती झटकों से उबरते हुए दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट पर 251 रन बना लिए थे। टीम के महान बल्लेबाज जो रूट 99 रन पर खेल रहे हैं और एक रन पूरा करते ही वो अपने टेस्ट करियर का 37वां शतक पूरा कर लेंगे। पिच पर उनके साथ मौजूद हैं टीम के कप्तान बेन स्टोक्स जो 39 रन बनाकर खेल रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 17 सालों का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited