क्रिकेट

Asia Cup 2025: पूर्व गेंदबाजी कोच ने बताया एशिया कप में किन दो गेंदबाजों पर रहेगा जीत का दारोमदार

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का आगाज मंगलवार से हो रहा है। ऐसे में टीम इंडिया को एशिया कप में जीत कैसे मिलेगी, इसको लेकर पूर्व गेंदबाजी कोच ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

FollowGoogleNewsIcon

Asia Cup 2025: एशिया कप के 17वें सीजन का आगाज मंगलवार से दुबई में होने जा रहा है। पहला मुकाबला अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेला जाएगा। ग्रुप ए में टीम इंडिया को रखा गया है। टीम इंडिया 10 सितंबर को अपना पहला मुकाबला खेलेगी। इससे पहले पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने भारतीय टीम के बॉलिंग अटैक को लेकर बात की है। उन्होंने बताया कि अर्शदीप सिंह की लय हासिल करने और जसप्रीत बुमराह के बिना आराम किए लगातार खेलने की क्षमता भारत के एशिया कप अभियान के लिए काफी अहम होगा।

अर्शदीप सिंह (साभार-BCCI)

अरुण ने कहा कि इंग्लैंड में अभ्यास सत्र में काफी गेंदबाजी करने के बावजूद अर्शदीप पिछले कुछ समय से प्रतिस्पर्धी मैचों में गेंदबाजी करने के मामले में पीछे हैं। उन्होंने हालांकि उत्तर क्षेत्र के लिए एक दलीप ट्रॉफी मैच खेला था। भारत बुधवार को यूएई के खिलाफ अपने एशिया कप अभियान की शुरुआत करेगा। अरुण ने ‘पीटीआई’ को दिये विशेष साक्षात्कार में कहा, ‘‘ हम सभी जानते हैं कि अर्शदीप क्या कर सकते हैं। उन्होंने इंग्लैंड में बहुत गेंदबाजी की होगी, लेकिन निश्चित रूप वह मैच अभ्यास के मामले में थोड़े पीछे है। आप चाहे अभ्यास सत्र में कितनी भी गेंदबाजी करें लय वास्तव में मैच खेलने से आती है।’’

भारतीय टीम के 2014 से 2021 के बीच गेंदबाजी कोच रहे अरुण ने कहा, ‘‘ यह अर्शदीप के लिए एक बड़ी चुनौती है कि वह कितनी जल्दी अपनी लय हासिल करते हैं। यह बहुत, बहुत महत्वपूर्ण होगा।’’ अरुण ने बुमराह के बारे में कहा कि तीन सप्ताह में छह टी20 मैच उन्हें परेशान नहीं करने चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘मैं जसप्रीत को खेलते हुए देखना पसंद करूंगा। लेकिन मुझे लगता है कि यह उनका फैसला है। मुझे लगता है कि उन्हें सभी मैच खेलने चाहिए। मुझे नहीं लगता कि इस टूर्नामेंट के प्रारूप को देखते हुए उन्हें आराम की ज़रूरत होगी।’’

End Of Feed