क्रिकेट

Women's World Cup 2025: महिला विश्व कप के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान, हीथर नाइट की वापसी

England Women Cricket Team Squad: पूर्व कप्तान हीथर नाइट को आगामी आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप के लिए बृहस्पतिवार को इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम में जगह मिली जबकि भारत के खिलाफ हाल में हुई श्रृंखला से बाहर रहने के बाद साराह ग्लेन और डेनी व्याट-हॉज की भी टीम में वापसी हुई है।
england women team ani

इंग्लैंड क्रिकेट टीम (फोटो- ANI)

England Women Cricket Team Squad: आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के लिए इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। पूर्व कप्तान हीथर नाइट को टीम में जगह मिली है, वहीं सारा ग्लेन और डैनी व्याट-हॉज की भी वापसी हुई है। यह टूर्नामेंट 30 सितंबर से 2 नवंबर तक भारत में खेला जाएगा।

चोट से उबरकर लौटीं हीथर नाइट

हीथर नाइट दाएं पैर की मांसपेशियों में टेंडन की चोट के कारण लंबे समय से टीम से बाहर थीं। हालांकि, अब उन्हें टीम में शामिल कर लिया गया है। ईसीबी की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, नाइट की रिकवरी प्रक्रिया अभी जारी है, लेकिन उम्मीद है कि वे विश्व कप से पहले पूरी तरह फिट हो जाएंगी।

पहली बार विश्व कप टीम में शामिल हुए छह खिलाड़ी

घोषित टीम में छह ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें पहली बार विश्व कप टीम में मौका मिला है। इंग्लैंड की कप्तानी इस बार नैट स्किवर-ब्रंट करेंगी, जो अप्रैल 2025 में सभी प्रारूपों के लिए कप्तान नियुक्त हुई थीं। यह उनके नेतृत्व में पहला आईसीसी टूर्नामेंट होगा।स्किवर-ब्रंट वर्तमान में दुनिया की नंबर एक वनडे बल्लेबाज हैं और उनसे टीम को काफी उम्मीदें होंगी।

सारा ग्लेन और डैनी व्याट-हॉज की वापसी

चार विशेषज्ञ स्पिनरों में शामिल सारा ग्लेन को टीम में चुना गया है। वह हाल ही में भारत के खिलाफ हुई श्रृंखला से बाहर थीं लेकिन अब टीम का हिस्सा हैं। इसके अलावा, डैनी व्याट-हॉज की भी वापसी हुई है। उन्होंने आखिरी बार 50 ओवर के प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया में हुई एशेज सीरीज़ में हिस्सा लिया था।

बाहर हुए क्रॉस, बूचियर और डेविडसन-रिचर्ड्स

टीम चयन में कुछ बड़े नामों को जगह नहीं मिली है। केट क्रॉस, माइया बूचियर और एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स इस बार टीम का हिस्सा नहीं होंगी। इंग्लैंड की मुख्य कोच चार्लोट एडवर्ड्स ने इस फैसले को खिलाड़ियों के लिए निराशाजनक बताया, लेकिन उन्होंने कहा कि परिस्थितियों के हिसाब से अतिरिक्त स्पिनर को टीम में शामिल करना जरूरी था।

महिला विश्व कप के लिए इंग्लैंड की टीम

टीम इस प्रकार है: नैट स्किवर-ब्रंट (कप्तान), एम अर्लोट, टैमी ब्यूमोंट, लॉरेन बेल, एलिस कैप्सी, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, सोफी एकलेस्टोन, लॉरेन फाइलर, सारा ग्लेन, एमी जोन्स, हीथर नाइट, ऐमा लैम्ब, लिन्सी स्मिथ, डैनी व्याट-हॉज।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited