IND vs PAK: भारत-पाक मैच से पहले कामरान अकमल ने फैंस से की बड़ा दिल दिखाने की अपील

भारत बनाम पाकिस्तान (फोटो- AP)
IND vs PAK: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले को लेकर पूर्व पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह मुकाबला पूरी तरह से शांतिपूर्ण और सफल तरीके से संपन्न होगा।
भारत-पाकिस्तान संबंधों पर अकमल की राय
कामरान अकमल ने टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा कि इस समय भारत-पाकिस्तान संबंध बेहद कठिन दौर से गुजर रहे हैं। ऐसे में रविवार को होने वाला मैच सिर्फ खेल नहीं बल्कि दोनों देशों के बीच रिश्तों को संभालने का भी जरिया है। अकमल ने कहा, “मुझे लगता है कि अगर मैच अच्छा रहा तो ही स्थिति बेहतर होगी। प्रशंसकों को बड़ा दिल दिखाना होगा और मैच का आनंद लेना चाहिए।”
प्रशंसकों से संयम बरतने की अपील
अकमल ने अपने बयान में प्रशंसकों से खास अपील की। उन्होंने कहा कि चाहे समर्थक भारत के हों या पाकिस्तान के, उन्हें मैच के दौरान अपनी सीमा नहीं लांघनी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्टेडियम में ऐसा माहौल बनना चाहिए जिससे यह दिखे कि भारत-पाक मुकाबले सिर्फ क्रिकेट तक सीमित हैं और यह खेल दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूती दे सकता है।
"आक्रामकता है भारत-पाक मुकाबले की खूबसूरती"
कामरान अकमल ने यह भी कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले की असली खूबसूरती उसमें मौजूद आक्रामकता है। हालांकि, यह आक्रामकता खेल के दायरे में रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि- “खिलाड़ियों को याद रखना होगा कि क्रिकेट सज्जनों का खेल है। सम्मान के साथ खेला जाए तो यकीन मानिए मैच बिना किसी परेशानी के होगा।”
गौतम गंभीर के साथ विवाद पर सफाई
अकमल से जब 2010 एशिया कप के दौरान गौतम गंभीर के साथ हुई झड़प के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसे गलतफहमी करार दिया। अकमल ने बताया कि “गंभीर बहुत अच्छे इंसान हैं। हम पहले केन्या टूर पर अच्छे दोस्त भी बन गए थे। उस मैच में उन्होंने शॉट मिस किया और खुद से बात कर रहे थे। मुझे लगा कि वह मुझसे कुछ कह रहे हैं और यही गलतफहमी थी।”
क्रिकेट से दूर हो सकते हैं मतभेद
कामरान अकमल का मानना है कि भारत-पाक मुकाबलों का सीधा असर दोनों देशों के संबंधों पर भी पड़ता है। उन्होंने कहा कि क्रिकेट ही एकमात्र जरिया है जो राजनीतिक मतभेदों को कुछ हद तक दूर कर सकता है। अकमल ने कहा कि उन्हें उम्मीद है इस बार स्टेडियम खचाखच भरा होगा और दर्शक इस ऐतिहासिक मैच का आनंद लेंगे
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

सबसे बड़ा फैसलाः महिला ODI क्रिकेट वर्ल्ड कप में इतिहास बदलेगा, जानिए क्या नया होने वाला है

Hong Kong Open: सात्विक-चिराग की जोड़ी हांगकांग ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंची

IND A vs AUS A: भारत दौरे पर ऐसी होगी ऑस्ट्रेलिया-ए टीम, आरोन हार्डी हुए बाहर

Asia Cup 2025, PAK vs OMA Preview: भारत के खिलाफ मैच से पहले ओमान को चुनौती देने उतरेगा पाकिस्तान, जानिए इस मैच से जुड़ी खास बातें

क्रिस्टियानो रोनाल्डो का खेल देखकर प्रेरणा लेते हैं एशिया कप के स्टार हॉकी खिलाड़ी अभिषेक नैन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited