IPL 2025: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज के घर गूंजी किलकारी, फैंस में खुशी की लहर

पत्नी अथिया शेट्टी के साथ केएल राहुल। (फोटो- KL Rahul Instagram)
IPL 2025, KL Rahul Becomes Father of a Little Girl: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के चौथे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है। विशाखापट्टनम में खेले जा रहे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मुकाबले के लिए दिल्ली कैपिटल्स के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल मौजूद नहीं थे। आईपीएल के मौजदा सीजन में दिल्ली का यह पहला मुकाबला है और राहुल भी दिल्ली के लिए पहली बार खेल रहे हैं। राहुल की पत्नी अथिया शेट्टी प्रेग्नेंट थीं। इसलिए वह पत्नी के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाह रहे थे। लेकिन सोमवार की शाम केएल राहुल के घर किलकारी गूंजी। राहुल की पत्नी अथिया शेट्टी ने नन्हीं परी को जन्म दिया। राहुल ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस की यह खुशखबरी दी।
दिल्ली ने 14 करोड़ में खरीदा था राहुल को
दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में केएल राहुल को लेकर बीच लंबी बोली लगाई थी। अंत में दिल्ली ने बाजी मारी थी। दिल्ली ने केएल राहुल को 14 करोड़ रुपए में खरीदा था। राहुल का मेगा ऑक्शन में 2 करोड़ रुपए बेस प्राइज था।
आईपीएल में शानदार रिकॉर्ड है राहुल का
विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल का आईपीएल में जमकर बल्ला गरजा है। आईपीएल में 4 टीमों से खेल चुके राहुल ने 132 मैचों में 134.60 की स्ट्राइक रेट से 4683 रन बनाए हैं। राहुल ने 4 शतक और 37 अर्धशतक जड़े।
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग-11
जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डुप्लेसी, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), समीर रिजवी, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें

सबसे बड़ा फैसलाः महिला ODI क्रिकेट वर्ल्ड कप में इतिहास बदलेगा, जानिए क्या नया होने वाला है

Hong Kong Open: सात्विक-चिराग की जोड़ी हांगकांग ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंची

IND A vs AUS A: भारत दौरे पर ऐसी होगी ऑस्ट्रेलिया-ए टीम, आरोन हार्डी हुए बाहर

Asia Cup 2025, PAK vs OMA Preview: भारत के खिलाफ मैच से पहले ओमान को चुनौती देने उतरेगा पाकिस्तान, जानिए इस मैच से जुड़ी खास बातें

क्रिस्टियानो रोनाल्डो का खेल देखकर प्रेरणा लेते हैं एशिया कप के स्टार हॉकी खिलाड़ी अभिषेक नैन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited