क्रिकेट

Ashes 2025: 'उनका भी कोहली जैसा हाल होगा..' एशेज से पहले जो रूट को मिली वॉर्निंग

Joe Root: पूर्व इंग्लैंड स्पिनर मोंटी पनेसर का मानना है कि इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़ जो रूट अगर आने वाली एशेज़ सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया में असफल रहे, तो उनका टेस्ट करियर भी उसी ढलान पर जा सकता है जिस तरह विराट कोहली के करियर के आख़िरी वर्षों में देखने को मिला।
Joe root AP

जो रूट (फोटो- AP)

Joe Root: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट पोस्ट-कोविड दौर में टेस्ट क्रिकेट के सबसे शानदार खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की शुरुआत से अब तक रूट ने 6080 रन और 22 शतक जड़े हैं। उन्होंने लगातार अपने प्रदर्शन से यह साबित किया है कि वह मौजूदा पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज हैं। वे अब साल के अंत में एशेज की तैयारी में जुटे हैं और इसी बीच उन्हें उनकी ही टीम के पूर्व साथी मोंटी पनेसर ने वॉर्निंग दी है।

ऑस्ट्रेलिया में रूट का रिकॉर्ड

रूट ने अब तक ऑस्ट्रेलिया में 27 पारियों में बल्लेबाजी की है, जिसमें उन्होंने 892 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत सिर्फ 35.68 का रहा है। उन्होंने नौ अर्धशतक जरूर लगाए हैं, लेकिन अब तक एक भी शतक नहीं जड़ पाए। कई बार वह 80 के पार गए हैं, मगर शतक के करीब पहुंचकर भी नाकाम रहे। यही आंकड़ा उनके करियर की सबसे बड़ी कमी माना जा रहा है।

पनेसर की भविष्यवाणी – 'कोहली जैसा गिर सकता है करियर'

इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने जो रूट के करियर को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका मानना है कि अगर रूट का अगला एशेज दौरा खराब जाता है तो उनका करियर भी विराट कोहली की तरह ढलान पर जा सकता है।पनेसर ने कहा कि "यह पूरी तरह इस बात पर निर्भर करता है कि अगला साल और एशेज सीरीज कैसी जाती है। हमने विराट कोहली के साथ भी यही देखा। ऑस्ट्रेलिया में उन्हें 4th और 5th स्टंप पर आने वाली गेंदों का जवाब नहीं मिला और उसके बाद उनकी गिरावट शुरू हो गई। अगर रूट का एशेज में प्रदर्शन खराब रहा तो लोग सवाल उठाने लगेंगे कि क्या वह अपने सर्वश्रेष्ठ दौर से गुजर चुके हैं।"

ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाना होगा मुश्किल

मोंटी पनेसर ने यह भी कहा कि रूट के लिए ऑस्ट्रेलिया की उछाल भरी पिचों पर शतक बनाना आसान नहीं होगा।उन्होंने कहा कि"वह दुनिया के सबसे मजबूत गेंदबाजी आक्रमण का सामना करेंगे। बाउंसी ट्रैक पर रन बनाना बेहद मुश्किल है। हां, एडिलेड या मेलबर्न जैसे मैदानों पर जहां पिच थोड़ी धीमी हो, वहां उन्हें मौका मिल सकता है। लेकिन तेज और उछाल भरी पिचों पर उनके लिए शतक लगाना कठिन होगा।"

तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं रूट

हालांकि पनेसर ने रूट की क्षमता पर भरोसा जताते हुए कहा कि वह सचिन तेंदुलकर का सर्वाधिक टेस्ट रन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। रूट अब तक 13,543 रन बना चुके हैं और तेंदुलकर के 15,921 रन से सिर्फ 2378 रन पीछे हैं।पनेसर ने कहा कि"मैंने पहले भी कहा था कि रूट 18,000 रन तक जा सकते हैं। अगर वह अगले 4-5 साल और खेलते हैं और मौजूदा औसत 50 बनाए रखते हैं तो यह नामुमकिन नहीं है। हालांकि यह एक लंबा रास्ता है।"

एशेज 2025-26 में जो रूट के पास खुद को साबित करने का सुनहरा मौका होगा। अगर वह ऑस्ट्रेलिया में शतक बनाते हैं तो न केवल उनकी सबसे बड़ी कमी पूरी होगी, बल्कि वह तेंदुलकर के रिकॉर्ड की ओर और मजबूती से बढ़ेंगे। लेकिन अगर उनका प्रदर्शन खराब रहा, तो जैसा पनेसर ने चेतावनी दी है, उनके करियर पर सवाल खड़े हो सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited