क्रिकेट

IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स को लगा बड़ा झटका, शुरुआती मैच नहीं खेल पाएगा ये खिलाड़ी

IPL 2025: आईपीएल के नए सीजन का आगाज 22 मार्च से होगा। लीग के ओपनिंग मुकाबले में डिफेंडिंग चैम्पियन कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। इस मुकाबले के शुरू होने से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स को बड़ा झटका लगा है। चोटिल होने के कारण टीम का स्टार गेंदबाज आईपीएल के पहले हाफ तक टीम से दूर रह सकते हैं।
Mayank Yadav, LSG fast bowler Mayank Yadav, Mayank Yadav Injury, Mayank Yadav Injury Updates, Mayank Yadav Out first half of IPL 2025 due to injury, IPL 2025, IPL,

विकेट लेने के बाद जश्न मनाते हुए मयंक यादव। (फोटो- PTI)

IPL 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का रोमांच खत्म हो चुका है। अब दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानी इडियन प्रीमियर लीग को रोमांच शुरू होगा। आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होगी। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। ओपनिंग मुकाबले में डिफेंडिंग चैम्पियन कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। इस मुकाबले से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को बड़ा झटका लगा है।

ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार, लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के तेज गेंदबाज मयंक यादव आईपीएल 2025 के पहले हाफ से बाहर हो गए हैं। मयंक कमर की चोट से उबर रहे हैं और उन्होंने हाल ही में बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में गेंदबाजी फिर से शुरू की है। वह पिछले अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ टी20ई सीरीज में भारत के लिए डेब्यू के बाद चोटिल हो गए थे।

मयंक की वापसी के लिए तारीख तय नहीं

रिपोर्ट के अनुसार, मयंग यादव कब तक वापसी करेंगे। इसको लेकर अभी तक कोई तारीख तय नहीं हुई है। बीसीसीआई ने अभी तक मयंक की वापसी की तारीख तय नहीं की है, लेकिन अगर वह गेंदबाजी करने के साथ-साथ सभी फिटनेस मापदंडों को पूरा करते हैं तो वह आईपीएल में खेल सकते हैं। मयंक लगातार 150 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाज कर चुके हैं।

लखनऊ ने किया था रिटेन

टूर्नामेंट के पहले हाफ में मयंक की अनुपलब्धता लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए झटका है। मेगा नीलामी से पहले टीम ने मयंक को 11 करोड़ रुपए में रिटेन किया था। मयंक के लिए यह लंबी छलांग थी। मयंक को 2024 सीजन से पहले एक अनकैप्ड तेज गेंदबाज के रूप में 20 लाख रुपए में खरीदा गया था।

आईपीएल 2024 में ऐसा था मयंक का प्रदर्शन

मयंक यादव का पिछला सीजन काफी शानदार रहा था। उनको ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला था, लेकिन उन्होंने 2024 में सिर्फ 4 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 6.99 की इकोनॉमी से 7 विकेट चटकाए थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शेखर झा author

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited