क्रिकेट

PAK vs AFG, T20I Tri Series Final Live Streaming: कब और कहां देखें पाकिस्तान और अफगानिस्तान टी20आई त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग

PAK vs AFG Tri Series Final Live Streaming: एशिया कप 2025 के आगाज से ठीक पहले पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच टी20आई त्रिकोणीय सीरीज का फाइनल मुकाबला आज खेला जाएगा। आइए जानें इससे जुड़ी कुछ अहम बातें और प्रशंसक कब और कहां इस मैच का लुत्फ भारत में उठा सकते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

एशिया कप 2025 से पहले यूएई की मेजबानी में खेली जा रही त्रिकोणीय सीरीज अपने अंतिम पड़ाव पर आ पहुंची है। रविवार को पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीम टी20आई त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में आमने-सामने होंगे। शारजाह में खेले जाने वाले इस मुकाबले में खिताब अपने नाम करने वाली टीम एशिया कप में बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरेगी। ऐसे में अफगानिस्तान और पाकिस्तान दोनों टीमें इस मुकाबले को अपने नाम करके ट्रॉफी पर कब्जा करना चाहेगी। खिताबी मुकाबले के परिणाम से यह भी साफ हो जाएगा कि एशिया की वर्तमान में दूसरी सर्वश्रेष्ठ टी20 टीम कौन सी है। इस सीरीज में अबतक दोनों टीमों के बीच दो बार भिड़ंत हो चुकी है। पहले मैच में पाकिस्तान के तो दूसरे में अफगानिस्तान के हाथ बाजी लगी थी। अफगानिस्तान की टीम पाकिस्तान की तुलना में बेहतर फॉर्म में है। वो इस मुकाबले में लगातार तीन जीत के साथ पहुंची है। ऐसे में दोनों के बीच रोमांचक भिड़ंत होने की उम्मीद है। आइए जानते हैं प्रशंसक त्रिकोणीय टी20 सीरीज के फाइनल का लुत्फ कब, कहां और कैसे उठा सकते हैं।

पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान (फोटो क्रेडिट ACB Media X)

कब खेला जाएगा पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच टी20आई त्रिकोणीय सीरीज का फाइनल मैच(PAK vs AFG T20I Tri-Series Final Match Date)

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच टी20आई त्रिकोणीय सीरीज का फाइनल मैच 07 सितंबर, 2025 को खेला जाएगा।

कहां खेला जाएगा पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच टी20आई त्रिकोणीय सीरीज का फाइनल मुकाबला (PAK vs AFG T20I Tri-Series Final Match Venue)

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच टी20आई त्रिकोणीय सीरीज का फाइनल रविवार को शारजाह के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

End Of Feed