क्रिकेट

PAK vs SA: चार साल बाद द्विपक्षीय सीरीज के लिए पाकिस्तान दौरा करेगी दक्षिण अफ्रीका टीम, ऐसा है कार्यक्रम

दक्षिण अफ्रीका की टीम अगले महीने पाकिस्तान का दौरा दो टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैच की सीरीज के लिए करेगी। जानिए कैसा है दौरे का पूरा शेड्यूल?
South Africa Cricket team

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम (फोटो क्रेडिट Proteas Men X)

तस्वीर साभार : IANS

नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम दो टेस्ट तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए अगले महीने पाकिस्तान का दौरा करेगी। टेस्ट सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र (2025-2027) का हिस्सा हैं। टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका 4 साल बाद पाकिस्तान का दौरा कर रही है। मौजूदा विश्व टेस्ट चैंपियन दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट 12 से 16 अक्तूबर के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट 20 से 24 अक्टूबर तक रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका आखिरी बार दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए 2021 में पाकिस्तान आई थी, जिसमें उसे दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा था।

पीसीबी के मुख्य परिचालन अधिकारी सुमैर अहमद सैयद ने शनिवार को कहा,'हम अपने आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 अभियान की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से करेंगे। हम उनका स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हमारे खिलाड़ियों को गुणवत्तापूर्ण क्रिकेट खेलने का मौका मिलेगा। वहीं, प्रशंसकों के लिए भी यह सीरीज रोमांचक होगी।'

तीन वनडे और टी20 की भी खेलेगी सीरीज

टेस्ट सीरीज के बाद तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। टी20 सीरीज के तीनों मैच 28 अक्तूबर, 31 अक्तूबर और 1 नवंबर को खेले जाएंगे। पहला मैच रावलपिंडी और बाकी के दो मैच लाहौर में होंगे। वनडे सीरीज के तीन मैच 4, 6, 8 नवंबर को इकबाल स्टेडियम, फैसलाबाद में खेले जाएंगे। इस मैदान पर 17 साल बाद वनडे मैचों का आयोजन होगा।

ऐसी रही है दोनों ते बीच भिड़ंत

पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच कुल 30 टेस्ट मैच खेले गए हैं। 17 मैच दक्षिण अफ्रीका जीती है और 6 मैच पाकिस्तान ने जीते हैं। 7 मैच ड्रॉ रहे हैं। पलड़ा दक्षिण अफ्रीका का भारी है। दोनों देशों के बीच अब तक 87 वनडे मैच खेले गए हैं। 52 मैच दक्षिण अफ्रीका और 34 मैच पाकिस्तान ने जीते हैं। 1 मैच का परिणाम नहीं निकला है। टी20 में पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका बराबरी पर हैं। दोनों के बीच कुल 24 मैच खेले गए हैं और दोनों टीमों ने 12-12 मैच जीते हैं।

(IANS)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ नवभारत की स्पोर्ट्स टीम में बतौर डिप्टी हेड कार्यरत हैं। उनका ताल्लुक मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से है और पिछले 15 साल से पत्र...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited